नदियों से रेत, वन भूमि से मुरुम और मिट्टी का अवैध खनन-परिवहन नगर में पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर, केंदई में वन अमले ने पकड़ी जेसीबी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:खनिज संसाधनों का अवैध दोहन शहर से लेकर गांव तक हो रहा है। नदियों से जहां रेत चुराई जा रही है, वहीं वन व राजस्व की भूमि से बेधड़क होकर अवैध खुदाई, मिट्टी, मुरुम का खनन व परिवहन हो रहा है। कुछेक एक मामलों को छोड़ दें तो ज्यादातर मामले कार्रवाई के अभाव में दबे-छिपे रहते हैं। ऐसे अवैध मामलों की धरपकड़ में पुलिस और वन अमले ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं।नगर में हुई कार्रवाई के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जारी निर्देश के पालन में आज 5 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई। सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई कृष्णा साहू एवं एएसआई भागीरथी चौधरी को शनिवार रात्रि गश्त के दौरान गेरवाघाट पुल के पास 5 ट्रैक्टरों में रेत चोरी कर लोड करने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई कर गेरवाघाट नदी के निकट मौजूद ट्रैक्टर क्र. सीजी-12 एआर 8351 ट्राली क्र. सीजी-12 एआर 9873, ट्रैक्टर सीजी-12 एक्यू 7293 ट्राली क्र. सीजी 12 एक्यू 7315, ट्रैक्टर क्र. सीजी 12 एवाय 1945 ट्राली क्र. सीजी-12 बीए 8505, ट्रैक्टर क्र. सीजी 12 एजेड 1382 ट्राली क्र. सीजी-12 एजेड 5934 व ट्रैक्टर क्र. सीजी 12 यू 2738 ट्राली क्र. सीजी-12 यू 2739 को जब्त किया। 3 ट्रैक्टरों में रेत भरी थी जबकि 2 लोडिंग के लिए खड़ी थी। चालकों के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति घर से बाहर व बिना फेस मास्क के विचरण किया जा रहा था। इस पूरे मामले में आरोपियों पवन जायसवाल पिता स्व. छेदीलाल जायसवाल 32 वर्ष, तुलसीनगर, मोहनलाल यादव पिता हृदयराम यादव 32 वर्ष गेरवाघाट व लक्ष्मी पटेल पिता चमार सिंह पटेल 26 वर्ष ग्राम पकरिया के विरुद्ध धारा 379, 188,269, 270, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।एयरटेल का केबल बिछाने खोद रहा था वनभूमि, जेसीबी जब्तग्रामीण क्षेत्र में अवैध उत्खनन का मामला वन अमले ने पकड़ा है। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी परिक्षेत्र के कापा नवापारा बीट के कक्ष क्रमांक पी-353 में 3 जुलाई की शाम करीब 5 बजे कोरबी सर्किल की टीम केंदई परिक्षेत्र कार्यालय से काम निपटा कर चोटिया की ओर जा रही थी कि उनकी नजर हसदेव पुल के पास एनएच 130 अंबिकापुर -कटघोरा सड़क के किनारे जंगल में घुसकर बिना नंबर के जेसीबी चालक के द्वारा वन भूमि में केबल बिछाने के नाम पर अवैध मिट्टी खुदाई करते नजर पड़ी। वन अमले को अपनी ओर आता देख जेसीबी एवं एयरटेल कंपनी के सुपरवाइजर भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने खनन के लिए शासन से अनुमति मिलना बताया किन्तु आदेश दिखा नहीं सके। कभी कटघोरा तो कभी राजनांदगांव में मालिक के पास कागजात होना बताया। कोरबी चोटिया परिक्षेत्र सहायक महेंद्र कुमार साहू ने बताया कि उक्त जेसीबी को जब्त कर ऑपरेटर ताराचंद पिता अरुज राम निवासी थाना देवरी जिला बालोद के विरुद्ध पीयूआर क्रमांक 7415 -18 के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त जेसीबी को केंदई रेंजर अश्विनी कुमार चौबे के सुपुर्द किया गया। जेसीबी को राजसात की कार्यवाही के लिए प्रकरण उप वन मंडलाधिकारी कटघोरा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि केबल बिछाने के लिए कटघोरा के ठेकेदार इकराम खान के द्वारा उक्त खनन कार्य बिना अनुमति कराया जा रहा था। इस कार्रवाई में वनरक्षक नागेंद्र जयसवाल, प्रीतम पुराईन, पंकज खैरवार आदि का योगदान रहा। दादरखुर्द में भी खोद रहे वनभूमि जेसीबी के माध्यम से वन भूमि को अवैध रूप से खोदकर मुरुम का अवैध खनन एवं परिवहन का एक मामला शहर से लगे दादरखुर्द में भी सामने आया है। यहां के ढेलवाडीह बस्ती से लगे वन भूमि से दिनदहाड़े हाइवा एवं ट्रैक्टर के जरिए मुरुम का अवैध परिवहन लंबे समय से किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर मुरुम खोदने के कारण जंगल के अनेक इलाके गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। सड़क व अन्य निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के द्वारा भी मुरुम का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है, जो वन भूमि से खनन होता है। विभागीय मैदानी कर्मियों व अधिकारियों की अनदेखी इसकी एक बड़ी वजह है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!