धारा ४११ और ४१२ के विरोध में सर्राफा दुकाने बंद

- Advertisement -

दवाई दुकान में बंद का असर

कोरबा@M4S:कैट के आह्वान पर भारत बंद का असर कोरबा में देखा जा रहा है, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने समर्थन दिया,कोरबा जिला सराफा एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिले के सभी सर्राफा व्यवसाय को बंद रखा, धारा 411 और 412 विरोध सराफा व्यवसाय कर रहे है,इस धारा में यदि हम किसी भी ग्राहक से सोना या चांदी खरीदी करते है और वो चोरी का निकलता है तो व्यापारी भी चोर माना जाता है जो कि गलत है, पॉवर हाउस रोड स्थित एस एस प्लाजा में धरना प्रदर्शन कर विरोध कर रहे है,बंध का समर्थन जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने दिया है,वही कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल ने प्रदर्शन स्थल पहुंच कर अपना समर्थन दिया।
दवाई दुकान बंद
कोरबा में कैट के आह्वान पर जिले भर के मेडिकल स्टोर बंद रहे,आवश्यक सेवा के लिए शहर के ३ स्थानों पर जरूरत की दवाएं खुले रहे,जिसमें जन औषधि केंद्र व रेडक्रास की सेवा शामिल है,जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश सिरोठिया ने बताया कि दवाओं को आवश्यक सेवाओं में माना जाता है। केन्द्र सरकार की ऑनलाइन दवा बिक्री पॉलिसी का ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिला औषधि विक्रेता संघ भी समर्थन करते हुए शुक्रवार को अपने मेडिकल स्टोर बंद रखा, हालांकि एसोसिएशन अति आवश्यक सेवा के तहत शहर के सीतामढ़ी में संचालित जन औषधि केन्द्र, पुराना बस स्टैंड के पास रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने संचालित रेडक्रास की दवा दुकान जिला चिकित्सालय कैंपस में संचालित रेडक्रास की दुकान बंद के दौरान भी खुली रहेंगी। इमरजेंसी में इन केन्द्रों से दवाएं खरीदी जा सकेंगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!