कोरबा@M4S:किसानों के कड़ी मेहनत से उपजाए गए धान को सड़ने, खराब होने तथा कीट-पतंगों के नुकसान से बचाने की चाक चैबंद व्यवस्था अभी से होनी शुरू हो गई है। धान संग्रहण केंद्रों में पक्के चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है। जिले के पांचों ब्लाकों में कुल 149 चबूतरा बनाने का काम शुरू हो गया है। धान संग्रहण केंद्रों में चबूतरा बनाने के लिए शासन द्वारा दो करोड़ 96 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। 149 पक्के धान चबूतरों का निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि से स्वीकृत किया गया है। प्रत्येक चबूतरा निर्माण हेतु ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इस निर्माण कार्य की स्वीकृति से ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। चबूतरा बनाने के इस कार्य में मनरेगा योजना के तहत सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। चबूतरे की नींव खुदाई से लेकर मटेरियल भराई के कार्य भी ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर किरण कौशल ने सभी चबूतरे बनाने का काम पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। संग्रहण केंद्रों में बनने वाले चबूतरों का निर्माण कार्य मनरेगा योजना के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किया जा रहा है। चबूतरा निर्माण में स्थानीय ग्रामीणों को अपने गांव में ही रोजगार की प्राप्ति हो रही है। मनरेगा के द्वारा चबूतरा निर्माण में काम मिलने से ग्रामीण संतुष्ट नजर आ रहे हैं। किसानों से खरीदे गए धान के समुचित रख-रखाव करने के लिए जिले के विभिन्न धान संग्रहण केंद्रों में पक्के चबूतरों का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। चबूतरे बन जाने से धान को वर्षा में भीगने से बचाया जा सकेगा साथ ही चूहों एवं कीड़े मकोड़ों के प्रकोप से भी धान की सुरक्षा हो सकेगी।
सीईओ जिला पंचायत कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के 36 ग्राम पंचायतों में धान संग्रहण केद्रों में 149 चबूतरों का निर्माण कराया जा रहा है। सभी चबूतरों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है जिसके जल्द ही पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जनपद कोरबा के पांच ग्राम पंचायतों में कुल 33 चबूतरा, कटघोरा जनपद के दो ग्राम पंचायतों में सात चबूतरा, जनपद करतला के 15 ग्राम पंचायतों में 66 चबूतरा, पाली जनपद के 06 ग्राम पंचायतों में 26 चबूतरा तथा पोंड़ी उपरोड़ा जनपद के आठ ग्राम पंचायतों में कुल 17 चबूतरों के निर्माण कार्य जारी है।
कंुदन कुमार ने बताया कि जनपद कोरबा के ग्राम पंचायत श्यांग में पांच, बरपाली में आठ, कुदुरमाल में आठ, कोरकोमा में चार एवं ग्राम पंचायत सोनपुरी में आठ चबूतरों का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद कटघोरा के ग्राम पंचायत जवाली में तीन एवं अखरापाली में चार चबूतरो का निर्माण, जनपद करतला के सोहागपुर में छह, कोथारी में तीन, उमरेली में पांच, फरसवानी में चार, कनकी में तीन, पटियापाली में दो, बरपाली में दो, चिकनीपाली में तीन, तुमान में छह, करतला में चार, केरवाद्वारी में आठ, केरवाद्वारी भाग दो में सात, रामपुर में तीन, नवापारा में छह तथा नवापारा भाग दो में चार चबूतरों का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद पाली के ग्राम पंचायत लाफा में दो, चैतमा में पांच, चैतमा भाग दो में पंाच, हरदीबाजार में चार, उतरदा में पांच एवं कोरबी में पांच चबूतरों का निर्माण कार्य जारी है। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पसान में तीन, जटगा में दो, बिंझरा में एक, पोंड़ीउपरोड़ा में एक, मोरगा में दो, सिरमिना में दो, कोरबी में चार और ग्राम पंचायत पिपरिया के धान संग्रहण केंद्र में दो चबूतरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
धान को खराब होने से बचाने बन रहे 149 पक्के चबूतरे मनरेगा योजना के तहत सैकड़ों ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार कलेक्टर कौशल ने तेजी से काम पूरा करने के दिए निर्देश
- Advertisement -