कोरबा@M4S:भू-विस्थापितों का धरना प्रदर्शन आज तीसरा दिन भी जारी है अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 31 मई शुक्रवार को उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के बैनर तले दीपका चौक के बस स्टैंड से आक्रोश रैली पदयात्रा निकालकर एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करके मांग पत्र सौंपते हुए मांग पूरी नहीं हुई तो 2 दिनों के बाद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने भूविस्थापितों के धरना स्थल पर उर्जाधानी संगठन ने विस्थापितों को पौधा वितरित करते हुए आने वाले समय में जिस तरीके से पिछले साल कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से लोग काल के गाल में समा गए ऐसा भविष्य में ना हो और हम संपूर्ण देशवासियों को यही संदेश देना चाहते हैं कि सभी मिलकर पौधारोपण करें क्योंकि वृक्ष ही हमारे जीवन की मूलभूत ऑक्सीजन देने का काम करते है ये हमे नही भूलना चाहिए जैसे जल ही जीवन है वैसे ही हम सभी के लिए पेड़ पौधा जीवनदायिनी है हम सभी को मिलकर इसे बचाना है ।
केंद्रीय कोषाध्यक्ष रूद्र दास महंत मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे कोरबा परियोजना के संयोजक गजेंद्र सिंह ठाकुर प्रकाश कोर्राम रविन्द्र जगत राहुल जायसवाल संतोष चौहान भागीरथ यादव वीर सिंह कंवर संजय कंवर ज्ञान सिंह प्रमोद कुमार नरेंद्र राठौर राजू यादव हरीश यादव गोपाल सिंह नीरा कंवर दुर्गाबाई राम कुंवर एवं अनेक भूविस्थापित धरना स्थल पर उपस्थित थे ।