धनतेरस पर बाजार में धनवर्षा, जमकर हुई खरीदारी मार्केट में रही भारी भीड़, व्यवसायियों में उत्साह

- Advertisement -

कोरबा@M4S: दीपावली और धनतेरस के लिए बाजार सज गया है। हर तरह के कारोबार में उछाल है। धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को पड़ा। दीपावली 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस बार धनतेरस पर विभिन्न तरह के 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। शनिवार सुबह से देर रात तक खरीदी का दौर चलता रहा।दरअसल बीते दो वर्षों कोरोना की वजह से बाजार में मंदा रहा था, लेकिन इस बार धनतेरस और दीपावली को लेकर ऑटो मोबाइल, बर्तन, सराफा, कपड़ा, मिठाई, गिफ्ट आइटम और पूजन सामग्री के कारोबार में भारी इजाफा की उम्मीद है।


धनतेरस पर होने वाली खरीदारी के लिहाज से देखा जाए तो सर्वाधिक कारोबार वाहनों का होता है। मिडिल क्लास से लेकर उच्च वर्ग में कार व बाइक की अधिक खरीदारी दर्ज की जाती है। इस सीजन लगभग 1700 कारों की बुकिंग हुई, वहीं टू व्हीलर के भी करीब ढाई से तीन हजार हजार ग्राहक तैयारी में हैं। चार पहिया वाहनों के लिए कृष्णा हुंडई, महिन्द्रा ऑटो सेंटर, मारुति सुजूकी व टाटा के शो रूम के स्थानीय डीलरों ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी। वहीं दोपहिया वाहनों के लिए तिरुपति बजाज, सुजुकी, हीरो, होंडा, टीवीएस के खरीदारों के लिए शो रूम में तैयारियां कर ली गई थी। वाहन के साथ ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा, मोबाइल, बर्तन आदि के मार्केट भी सजे हुए हैं। व्यवसायियों ने यहां के लोगों को बाजार में लुभाने तरह तरह के इंतजाम किए हैं। यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों में बंटे बोनस को देखते हुए धनतेरस पर लगभग सौ करोड़ से अधिक धन की बारिश बाजार में होने की उम्मीद की जा रही है।इसको लेकर जहां व्यापारियों ने सभी तैयारियां कर ली हैं। त्योहारों को लेकर इलेक्ट्रानिक्स के कारोबार में भी उछाल है। लोगों ने धनतेरस व दीपावली पर बाइक, कार, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर आदि खरीदने को बुकिंग कराई है। धनतेरस को इसकी डिलीवरी लेने बाजार में भीड़ रही इसके अलावा बर्तन खरीदने वालों की भीड़ भी दुकान में जुटी रही। मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी शुभ होती है ।इसकी वजह से इस बार अच्छी खासी भीड़ बाजार में लगी रही। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार धनतेरस 22 की शाम 6 बजे से शुरू होगी और 23 की शाम 6 बजे तक रहेगी।इस कारण धनतेरस 22 और 23 दोनों दिन मनाया जाएगा। 22 की शाम में धन्वंतरी पूजा और यम दीपदान के लिए 1-1 मुहूर्त रहेंगे और खरीदारी के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा।इस बार धनतेरस पर्व में जिले भर में 100 करोड़ से अधिक कारोबार होने का उम्मीद है। कार्तिक मास के कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाने वाला त्योहार धनतेरस यानी शनिवार को मनाया गया। यह त्योहार दीपावली आने की पूर्व सूचना देता है। धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज व भगवान धनवंतरी की पूजा का विशेष महत्व होता है। इनकी घरों में विशेष पूजा अर्चना की गई।इस दिन धातु के नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। पुलिस प्रशासन ने भी भीड़ को देखते हुए तैयारियां की है। जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती गई है।

जनता झेल रही है मंहगाई की मार
आम जनता इस बार महंगाई की मार झेल रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम में हो रही वृद्धि से किसान, व्यापारी, गृहिणी सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं। इसके अलावा घी, सरसों के तेल, दाल व चाय आदि खाद्य पदार्थों के भी दाम काफी बढ़ चुके हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ चुका है। घर-घर में लोग परेशान हैं।

बोनस ने बाजार को दिया बूस्टर डोज
कोरबा जिला औद्योगिक नगरी यहां एसईसीएल, सीएसईबी, एनटीपीसी ,बाल्को सहित अन्य औद्योगिक संस्थान है ।एनटीपीसी को छोड़ अन्य संस्थानों के कर्मियों को बोनस के रूप में भारी-भरकम राशि मिल चुकी है। कर्मियों के खाते में अरबों रुपए बोनस के रूप में आ चुका है ।जिसकी वजह से बाजार में इस बार जमकर रौनक देखने को मिल रही है ।व्यवसायियों को भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है ।धनतेरस को बाजार में रौनक से व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।

पुष्य नक्षत्र पर बाजार रहा फीका
खरीदारी के लिए शुभ माने जाने वाले पुष्य नक्षत्र पर इस बार खरीदी कम हुई ।एक तो मंगलवार दुकान बंदी तो दूसरी ओर शुभ मुहूर्त की कमी के कारण इस बार पुष्य नक्षत्र में अपेक्षाकृत कम ग्राहकी हुई ।माना जा रहा था कि पुष्य नक्षत्र के बाद धनतेरस को बाजार में धन वर्षा होगी। कुछ ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है ।धनतेरस के शुभ मुहूर्त काफी हैं ।ऐसे में शनिवार के अलावा रविवार को भी धनतेरस की खरीदी होने का अनुमान है।

इलेक्ट्रानिक्स बाजार में खरीदारी 40 करोड़ तक
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाद सबसे अधिक धन इलेक्ट्रानिक्स बाजार में पहुंचता है। इस बार भी कारोबारी तैयारी कर चुके हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि अकेले 40 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में होगा। टीवी, फ्रीज, वाटर प्यूरीफायर, ओवन, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का कारोबार दीपावली में 15 गुना से अधिक होने का अनुमान है। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले दो साल बाजार मंद रहा। इस बार कंपनियों ने कई नए प्रोजेक्ट बाजार की स्थिति को देखते हुए उतारे हैं।

सोना-चांदी व हीरे की चमक बढ़ी
आयुर्वेद के जनक धनवंतरी की पूजा भी की जाएगी। इस दिन को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। धनतेरस से दीपावली तक खरीदारी के अनेक मुहूर्त हैं। धनतेरस पर सोने, चांदी की खरीदारी शगुन माना जाता है। इसके कारण डिमांड भी बढ़ जाती है। जिला सराफा एसोसिएशन के जगदीश सोनी ने बताया कि इस बार धनतेरस सराफा कारोबार में 15 गुना इजाफा होने की उम्मीद है। इस कारोबार में भी दो साल की मंदी के बाद उत्साह रहेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!