कोरबा@M4S: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा कोरबा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमेंधा एवं दादरखुर्द में नवीन धान उपार्जन केन्द्र स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन दो नवीन धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ दिनांक 1 दिसम्बर 2020 दिन मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों होगा। सुमेंधा केन्द्र का शुभारंभ प्रातः 11 बजे एवं दादरखुर्द केन्द्र का शुभारंभ 12ः30 बजे संपन्न होगा।
राजस्व मंत्री के कोरबा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुमेंधा केन्द्र में लाटा, अगारखार, केन्दईखार, सुमेंधा, सलियाभाठा, नागीनभाठा, कुमगरी, सेमीपाली के कुल 8 गांवो के कृषको को सुविधा मिलेगी वही दादरखुर्द केन्द्र में दादरखुर्द, खरमोरा, ढेलवाडीह, बरबसपुर, झगरहा, नकटीखार, गोढ़ी, पंडरीपानी, करूमौहा, बुंदेली, डुमरडीह एवं मुसलीडीह सहित कुल 13 गांवो के कृषको को सुविधा मिलेगी। एक और जानकारी के अनुसार सुमेंधा केन्द्र में ग्राम बलगीखार, छुराकछार, डगनियाखार, जमनीपाली, डुमरमुडा, बरेड़ीमुडा, गोपालपुर, भाठापारा, कुदूरमाल, चोरभट्ठी एवं ग्राम स्याहीमुड़ी क्षेत्र को शामिल किये जाने आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से दुरभाष के माध्यम से हुई चर्चा पर श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के किसानो को हर संभव सुविधा व लाभ देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इन दो नवीन केन्द्र की स्थापना इसी का परिणाम स्वरूप आपके सामने है। इन दोनो केन्द्रो में शामिल गांवो के कृषको को पहले 20 से 25 कि.मी. की दूरी तय करने होते थे लेकिन अब उनके गांव में या गांव के पास धान खरीदी केन्द्र की स्थापना से किसानों को 0 से अधिकतम 10 कि.मी. दूरी तय करने होगें।
इन दोनों स्थलों पर धान खरीदी केन्द्र की स्थापना से मनीराम साहू, धुरपाल सिंह कंवर, संजय अग्रवाल, पुरानदास महंत, अमरदास, अंतराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, संजय कंवर, मस्तुल कंवर, किताब सिंह, धक्का सिंह, विनोद अग्रवाल, हेमलाल प्रजापति, भरत कंवर, रतन यादव, प्रभात कंवर, रमेश दास, शंकर दास, अशोक कंवर, अमन पटेल, अरूण यादव, देव प्रसाद जायसवाल, राजमति यादव, रूपसिंह गोंड सहित भारी संख्या में किसान तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सपना चौहान एवं प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने सुमेंधा एवं दादरखुर्द केन्द्र में शामिल गांव वासियों से कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होने आग्रह किया है।
दो नवीन धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ 1 दिसम्बर 2020 होगा
- Advertisement -