दो जुलाई २०१९ के बाद ८ साल पूरा कर चुके शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान का नहीं मिल रहा लाभ

- Advertisement -

संविलियन  हो चुके शिक्षकों को डेढ़ वर्ष से लंबित एरियर्स राशि का नहीं हुआ भुगतान 

कोरबा@M4S:कोरबा में शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ ने जिले में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग की लंबित एरियर्स राशि और एक जुलाई २०१९ को के बाद ८ साल पूरा कर चुके व्याख्यता पंचायत का पुनरीक्षित वेतन के साथ अन्य समस्याओ को लेकर कलेक्टर को तीन बिंदुओं का ज्ञापन सौपा है,संघ प्रांताध्यक्ष डॉ.गिरीश केशकर ने बताया की एक जुलाई २०१८ को शिक्षा विभाग में संविलियन  शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की नियमानुसार ७ वर्ष  समयमान वेतमान,८ वर्ष पूर्ण होने पर मिलने वाले पुनरीक्षित वेतनमान व प्रतिवर्ष मिलने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि की एरियर्स राशि डेढ़ वर्ष की लंबी अवधि गुजरने बाद भी आज तक लंबित है,शासन के नियमनुसार ८ वर्ष पूरा करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को छठवें वेतमान  अनुसार पुनरीक्षित वेतमान प्रदान करते हुए शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है,जिन शिक्षकों का २ जुलाई या  वर्ष पूरा  उनका संविलियन  नहीं हो पाया है,८ वर्ष पूर्ण होने के बाद संविलियन से वंचित शिक्षकों का पुनरीक्षित वेतमान अभी तक नहीं शुरू किया गया है,जिसके कारण शिक्षको का बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है,पिछले विधान सभा और लोक सभा चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी करने वाले कई शिक्षकों विशेष कर ओरिएण्टल बैंक  खाता है उनका मानदेय आज तक नहीं हुआ है। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!