कोरबा@M4S:एसईसीएल दीपका एवं गेवरा प्रबंधन की ओर से दीपका हरदी बाजार बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता विहीन कार्य होने का आरोप लगाते हुए ऊर्जा धानी भू विस्थापित कल्याण समिति के प्रबंध कारिणी सदस्य श्री श्यामू जायसवाल ने मुख्य महाप्रबंधक गेवरा एवं दीपिका को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विगत 6 नवंबर 2019 को हुई सड़क दुर्घटना के बाद संगठन एवं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के बाद प्रबंधन की ओर से राकेश कुमार प्रबंधक सिविल ने लिखित रूप में आम जनों के यातायात को सुगम बनाने के लिए दीपका हरदी बाजार बाईपास मार्ग का 5 मीटर सड़क चौड़ीकरण कराने सड़क के दोनों किनारे लाइट की व्यवस्था करने धूल को रोकने के लिए पानी छिड़काव करने एवं सराई सिंगार बजरंग चौक का समतलीकरण कर वहां पर भी पानी छिड़काव एवं लाइट व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था जिसे 25 नवंबर से कार्य शुरू करने और 120 दिनों के अंदर पूरा करने की बात कही गई थी अभी उक्त सड़क में दोनों ओर ढाई- ढाई मीटर का सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य किया जा रहा है किंतु इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता का मखौल बनाया गया है जिससे बहुत जल्दी ही उक्त सड़क खराब हो जाने की आशंका है जिसको ध्यान देने की आवश्यकता को देखते हुए महाप्रबंधक को तत्काल अवलोकन कर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराने की मांग की गई है इसी के साथ पानी छिड़काव लाइट व्यवस्था एवं सराई सिंगार चौक का मरम्मत कर आम जनों के यातायात को सुगम बनाने के अपने वादे को पूरा करने का मांग किया गया है इस संबंध में कलेक्टर और एसडीएम को भी हस्तक्षेप करने हेतु पत्राचार किया गया है।