दीनदयाल मार्केट में 9 दिवसीय श्री राम कथा 24 से

- Advertisement -
Vector design of Indian God Rama with Laxman and Sita for Dussehra festival celebration in India

कोरबा@M4S: गोयल परिवार पताढ़ी तिलकेजा वाले की ओर से 9 दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन पीली कोठी दीनदयाल मार्केट पी.एच. रोड कोरबा में रखा गया है। श्री राम कथा 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक आयोजित है। इस पुनीत आयोजन में मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज के श्रीमुख से श्री राम कथा की अमृत वर्षा होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। कथा के शुभारंभ अवसर पर 24 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन मंगलाचरण, नाम एवं गुरु महिमा कथा का वाचन होगा। 25 दिसंबर को शिव पार्वती विवाह, 26 को श्री राम प्राकट्योत्सव (जन्मोत्सव), 27 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 28 को श्री राम सीता विवाह एवं परशुराम संवाद, 29 को श्री राम वनवास तथा केवट प्रसंग, 30 को भरत चरित्र एवं सबरी प्रसंग, 31 को श्री सुंदरकांड एवं अंतिम दिवस 1 जनवरी 2023 को श्री राम राज तिलक, पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन होगा। गोयल परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं से कथा का श्रवण कर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!