कोरबा@m4s: महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार में लगे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस और वॉलेटीयर्स के लिए भारत सरकार ने कोविड-19 पर आधारित इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) कार्यक्रम लांच किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ आधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्पहवजण्हवअण्पद पर जाकर उठाया जा सकता है। सरकार के कोविड-19 केंद्रित आईजीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य इस महामारी की रोकथाम और उपचार में लगे सभी व्यक्तियों की क्षमताओं का विकास करना है। दीक्षा प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध कोर्स में आईसीयू केयर और प्रबंधन, कोविड 19 का क्लिनिकल प्रबंधन, पीपीई के माध्यम से संक्रमण रोकथाम, कोविड 19 की मूलभूत जानकारी, एनसीसी कैडेट के लिए कोविड 19 प्रशिक्षण, संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव, प्रयोगशाला में सेम्पल संकलन एवं टेस्टिंग, क्वारेंटाइन और आइसोलेशन शामिल हैं। आईजीओटी कोर्स को विशेषतौर पर जिन पेशवरों के लिए डिजाइन किया है उनमें ये सभी शामिल हैं – डाक्टरों, नर्सों एवं अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई में लगे कर्मियों, टेक्निशियनों, एएनएम वर्करों, राज्य सरकारों के अधिकारियों, आशा वर्करों और आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं, सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओं, पुलिस संगठनों, एनसीसी कैडेट, नेहरु युवा केंद्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स और वॉलेटीयर्स ग्रुप्स।
आईजीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए ीजजचेरूध्ध्पहवजण्हवअण्पद वेबसाइट विजिट करने के बाद व्यू कोर्सेस लिंक पर क्लिक करना होगा। नये पेज पर अपने पेशा (डाक्टर, एएनएम, आदि) को सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा। इसके बाद चयनित प्रोफेशन से सम्बन्धित कोर्स की लिस्ट उपलब्ध होगी। इन पर क्लिक करके कोर्स ट्रेनिंग पेज पर पहुच सकते हैं जहां सम्बन्धित कोर्स को ज्वाइन करने के लिए लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना होगा। सरकार की ओर से ट्रेनिंग मॉड्यूल को अंग्रेजी के साथ हिंदी, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओ में भी उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय हैं कि केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्रालय द्वारा लांच किया गया दीक्षा (डिजिटल इंफ्रस्ट्रक्चर नॉलेज शेयरिंग) शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए एक प्लेटफॉर्म है जिसे 2017 में शुरू किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ से अधिक शिक्षक और छात्र पहले ही जुड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम यानि आईजीओटी की शुरुआत 20 दिसंबर 2018 को की गयी थी। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किये गये हैं।
दीक्षा प्लेटफॉर्म पर कोरोना वारियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, राज्य शासन के अधिकारी, आशा वर्कर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित वॉलंेटीयर्स ले सकते हैं ट्रेनिंग
![2020_3image_09_04_499316005coronavirus](https://media4support.com/wp-content/uploads/2020/03/2020_3image_09_04_499316005coronavirus.jpg)
- Advertisement -