दबंगो का सीतम गरीबो के मकान तोड़े,पीड़ित महिलाओ ने कलेक्टर-एस पी से की शिकायत 

- Advertisement -


कोरबा@M4S: कोरबा में सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर मकान बनाकर रहने की बात कहकर घर में तोडफ़ोड़ कर महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। एसपी से शिकायत के बाद उरगा पुलिस ने कार्रवाई की है।
उरगा थाना क्षेत्र के नवलपुर के नाका मोहल्ले की महिलाएं बड़ी संख्या में मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे थे। जनदर्शन में भी अपनी व्यथा बताई थी। बेजा कब्जा में रहने की बात कहते हुए यहां के युवाओं ने पीएम आवास समेत कच्चे मकान को तोड़ा था। शिकायत पर भी पुलिस कोई एक्शन नहीं लेने की बात भी कही थी। इसके बाद उरगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवलपुर नाका निवासी चंपा बाई गोस्वामी का बयान लिया। जिसमें उसने बताया कि 28 सितंबर सुबह 11 बजे गांव के ही सूरजमल कंवर, प्रदीप कुमार सतनामी, कमल सिंह कंवर व कार्तिकेश्वर ने उसके व गायत्री कश्यप, अंजोरा बाई बरेठ, शीला बाई कंवर, धनामति चौहान, सोना बाई गोस्वामी, राजेश्वरी कुंभकार, मंगल सिंह, पंच बाई साहू, पूर्णिमा गोस्वामी, जमुना बाई व मनमोहन बरेठ के घर की छानी-छप्पर व दीवार को गैती, सब्बल व फावड़ा से चारों युवाओं ने तोड़ा। इसका कारण पूछे जाने पर बेजा कब्जा में रहना बताया और उनके साथ भी मारपीट की। मामले में पुलिस ने घर में तोडफ़ोड़ कर मारपीट करने वाले चारों युवकों के खिलाफ धारा 427, 506, 294, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!