कोरबा@M4S:कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। सोमवार को मतदान दल वह पुलिस पार्टी अपने अपने ग्राम पंचायत के लिए रवाना हो गए हैं। जहां आज सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंच जाएंगे वही मंगलवार की सुबह कोरबा और करतला विकासखंड में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मतदान में कोई खलल ना पड़ सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने पहले ही चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बताया जाता है कि सभी मतदान केंद्रों में पुलिस की टीम पहले से अलर्ट रहेगी और अलग-अलग मतदान केंद्रों में लगभग 1000 पुलिस के अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को उनके अधीनस्थ आने वाले मतदान केंद्रों का लगातार दौरा करने का निर्देश जारी किया गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा पिछले कई दिनों से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और ग्राम पंचायतों में भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुलिस सतर्क, मतदान दल रवाना, कल होगा कोरबा व करतला में मतदान
- Advertisement -