त्योहारी सीजन में टे्रनों में नो-रूम की स्थिति टे्रनों की लेटलतीफी ने बढ़ा दी है यात्रियों की परेशानी

- Advertisement -

कोरबा@M4S; ट्रेन के समय पर नहीं चलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इधर अब त्यौहारी सीजन होने के कारण लंबी दूरी के ट्रेन में अभी से वेटिंग आने लगी है। आने वाले दिनों में दीपावली और पूर्वांचल की छठ पूजा होगी। लोग इन त्योहारों को मनाने के लिए अपने अपने घर जाना पसंद करते हैं, इसलिए एक्सप्रेस व सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी से सीट व बर्थ रिजर्व हो गए हैं। ट्रेनों में फिलहाल नो रूम की स्थिति है।छठ पूजा होने के कारण बिहार रूट की तरफ जाने वाले ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। साथ ही रेलवे द्वारा किसी भी ट्रेन को कभी भी बंद व चालू करने के कारण लोग अलग परेशान है।


दिवाली के बाद छठ पूजा है, इसलिए अक्टूबर माह में ही सीटें खाली मिल रही है। अभी बनारस, रांची, पटना व भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। दीवाली से लेकर छठ पर्व तक किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए वेटिंग नंबर ही मिल रहे। 21 अक्टूबर की स्थिति में साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्पीलर कोच में 184 वेटिंग है, जबकि बिलासपुर पटना एक्सप्रेस में 96 वेटिंग है।भोपाल, पुरी, नागपुर रूट पर में सीटें रह गई कम दिवाली में भोपाल, पुरी, नागपुर व अन्य रूटों के लिए कम सीटें बचीं हैं। 21 अक्टूबर की स्थिति मेंं चांपा स्टेशन से पुरी जाने वाले उत्कल में स्लीपर में 45 वेटिंग, थर्ड एसी में 15 वेटिंग है। 24 अक्टूबर के लिए 10 सीट स्लीपर में खाली है। बिलासपुर से भोपाल के लिए अमरकंटक में स्लीपर में 75 वेटिंग, थर्ड एसी में 38 वेटिंग, गोड़वाना में स्लीपर में 28 व थर्ड एसी में 5 वेटिंग हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!