कोरबा@m4s:कलेक्टर किरण कौशल ने आज आयुक्त राहूल देव एवं निगम के अन्य अधिकारियों को साथ लेकर निगम क्षेत्र में जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत किये जा रहे विकास और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश इंजीनियरों को दिए।
यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की विशेष पहल पर जिला खनिज न्यास मद से निगम क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं। कोरबा-चांपा मार्ग पर इमलीडूग्गू गौमाता चैक से बरबसपुर चैक तक सड़क का मरम्मत एवं सुधार कार्य दो करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत किया गया है जिसका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आयुक्त श्री राहूल देव के साथ उक्त प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश इंजीनियरों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त सड़क मार्ग पर ड्रेनेज निर्माण, कल्वर्ट निर्माण तथा अन्य आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इन कार्यों की स्वीकृति शीघ्र दी जा सके। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज और कल्वर्ट निर्माण से पानी निकासी की समस्या दूर होगी तथा सड़क पर पानी नहीं भरेगा एवं सड़क टिकाउ रहेगी।
यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इस मार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे तथा ड्रेनज व कल्वर्ट निर्माण की आवश्यकता जताई थी। इसी प्रकार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की विशेष पहल पर गेवरा पुल एप्रोच रोड हेतु 85 लाख रूपये की स्वीकृति डीएमएफ मद से दी गई थी जिसका कार्य भी प्रगतिरत है। आज कलेक्टर कौशल ने उक्त कार्य का भी निरीक्षण किया। तथा इंजीनियरों को निर्देश दिए कि मिट्टी फिलींग रोड में साईड से 10 फीट छोड़कर रोड के बीचोंबीच समतलीकरण कर सीधी पट्टी बनायें ताकि इस पर वाहनों का आवागमन सुरक्षित हो सके। चूंकि नई मिट्टी फिलींग का कार्य किया गया है अतः वाहन किनारे से न चलें। राताखार पुल से गेवरा क्रास ड्रेनेज तक नाला निर्माण कार्य हेतु 94 लाख रूपये की लागत से कार्य प्रस्तावित किया गया है। जिसका स्थल निरीक्षण भी कलेक्टर कौशल द्वारा किया गया है। सीएसईबी चैक से ध्यानचंद चैक तक फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर किरण कौशल ने आयुक्त राहूल देव के साथ उक्त निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मानिकपुर ओपन कास्ट में एसईसीएल द्वारा राखड़ फीलिंग का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर कौशल ने उक्त कार्य का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान आयुक्त राहूल देव के साथ-साथ निगम के अधीक्षण अभियंता ग्यास अहमद, कार्यपालन अभियंता आर.के.चैबे, सहायक अभियंता श्री प्रकाश चंद्रा एवं पियूष राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
तेजी से होंगे शहर में विकास के काम, कलेक्टर ने किया डीएमएफ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण इमलीडूग्गू-बरबसपुर चैक के बीच ड्रेनेज के लिए बनेगा नया कल्वर्ट
- Advertisement -