तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दया है। कटघोरा वनमण्डल की डीएफओ को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए चार साल पहले घोषणा पत्र में किये गए वायदे को याद दिलाया और कहा माँग पूरी नही होती है तो छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।अपनी मांगो को लेकर अब  तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ सरकार के खिलाफ विरोध में उतर गया है। संगठन द्वारा मांग की गई है कि विगत सन् 1988-89 से वे कार्यरत है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को तेंदूपत्ता संग्राहकों तक पहुंचा कर लाभान्वित करते आ रहे हैं।कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के अंदर फड़ मुंशियों को कमीशन छोडक़र 1000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा जो आज तक लागू नहीं किया गया। कटघोरा डीएफओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा,कि हमारे भविष्य एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य पर कार्यरत रहते हुए हमें हड़ताल की आवश्यकता नहीं है और कहा आपके द्वारा अपने घोषणा पत्र में किये वायदे को अमल में लाएं अन्यथा छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ को प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही कई विभागों के कर्मचारियों के हड़ताल से जूझ रही है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,संविदा कर्मचारी संघ सहित अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल है। इस कड़ी में अब फड़ मुंशी कर्मचारी संघ भी जुड़ गया है। देखने वाली बात होगी कि कर्मचारियों की मांगो को लेकर सरकार क्या रुख अपनाता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!