नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में टेक्नो स्पार्क 4 को लॉन्च कर दिया गयाहै। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में टेक्नो स्पार्क 4एयर को उतारा था। इस फोन की कीमत भारत में 7,999 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है।
टेक्नो स्पार्क 4 एंड्रॉयड पाई पर आधारित हाइओएस 5 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। डुअल सिम टेक्नो स्पार्क 4 में क्वाड कोर हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और तीसरा लो लाइट कैमरा सेंसर है। पीडीएएफ, डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट, आठ सीन मोड्स, एआर स्टीकर्स, कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर, एआई ब्यूटी और पनोरमा इस कैमरा सेंसर का हिस्सा हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।