कोरबा@M4S: कलेक्टर संजीव झा के द्वारा बैठक लेकर राखड़ की उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राखड़ को सड़क पर, किसानों के खेत में न फेंका जाए। राखड़ के परिवहन से लेकर निस्तारण में पूरी सावधानी बरती जाए ताकि जनस्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव न पड़े। इसके बाद भी लापरवाही बरतना जारी है।
मामला कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरीडीह का है। यहां मनरेगा योजना से लगभग 13 लाख की लागत से तालाब का निर्माण धनवारपारा में कराया गया। वर्ष 2016-17 में 12 लाख 82 हजार 700 रुपए की लागत से निर्मित कराए गए तालाब का लाभ किसी भी ग्रामीण को नहीं मिल सका । इससे पहले कि यह तालाब ग्रामीणों को विभिन्न तरीके से शासन की योजनाओं के अंतर्गत शामिल होकर लाभ दे पाता, राखड़ के दलालों ने इसे संयंत्र की राख से पटवा दिया। यह मामला इसी साल अप्रैल माह में उजागर हुआ ।मामला सामने आते ही दो अलग-अलग टीम से जांच कराई गई जिन्होंने तालाब को राख से पाटना पाया और जांच प्रतिवेदन जिला सीईओ नूतन कंवर को सौंप दिया। जांच के वक्त राख के ऊपर मिट्टी पाटी जा रही थी लेकिन इसे भी रोकना मुनासिब नहीं समझा गया और कुछ दिन बाद तालाब की शिला-पट्टिका को उखाड़कर तोडफ़ोड़ कर नामोनिशान तक मिटा दिया गया। जांच के बाद फाईल को अधिकारी दबाकर बैठ गए हैं। हालांकि पूर्व वित्त आयोग के अध्यक्ष विरेन्द्र पांडेय ने इस मामले की शिकायत भी की थी। बरीडीह में न सिर्फ मनरेगा के पैसे का दुरुपयोग हुआ बल्कि आने वाले दिनों में यदि तालाब की आवश्यकता हुई तो फिर से खोदवाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे जो सरकारी धन का दुरुपयोग ही होगा।
श्मशानघाट को भी नहीं बख्शा
करतला ब्लाक के ग्राम जर्वे के श्मशानघाट को भी राखड़ के दलालों ने नहीं बख्शा है। यहां श्मशानघाट में कब्रों तक राखड़ पाट दिया गया है। मुक्तिधाम में आने वाले ग्रामीणों को गहरे शोक के वक्त भी राखड़ से दो-चार होना पड़ता है। अंतिम संस्कार के लिए पहले राख हटानी पड़ती है फिर आगे की प्रक्रिया पूरी हो पाती है। यह मामला पहले भी संज्ञान में लाया गया लेकिन आज तक न तो राख हटवाई गई और न ही इसके ऊपर मिट्टी पटवाया जा सका है। नि:संदेह ग्रामीण स्तर पर भी उदासीनता बरती जा रही है।
तालाब में राख पाटकर मिटा दिया अस्तित्व अब तक नहीं हुई कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश के बाद उम्मीद
- Advertisement -