तमिलनाडू से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों का किसने किया  अपहरण ..?

- Advertisement -

 40 हजार फिरौती की मांग
 जनपद सदस्य उत्तम पटेल ने की है शिकायत

कोरबा@M4S:कोरबा के पाली ब्लॉक  के ग्राम पंचायत बोइदा, हरदीबाजार निवासी प्रवासी मजदूर शिवनारायण , संतोष , धनेश  व कलेश राम कमाने-खाने ग्राम बोइदा से तमिलनाडू के ई-रोड सेलम गए थे। कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में वे भी फंस गए। लॉकडाउन में ढील के बाद सभी लोग पैदल घर जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान तमिलनाडू के ई-रोड सेलम के आस-पास कुछ अज्ञात लोग बलपूर्वक उन्हें अपने साथ ले गए और उनके पास रखे रुपए को भी लूट लिए। इसके बाद लुटेरे उनके घर वालों को फोन कर फिरौती की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में 24 जून को शिवनारायण नेमोबाइल नं. 9754579909 से शाम 4 बजे पत्नी रामकुमारी से बातचीत कर बताया कि अज्ञात लुटेरों द्वारा किडनेप कर लेने और 40 हजार रुपए फिरौती मांगने की जानकारी दी। फिरौती नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दिया जा रहा है। शिवनारायण की पत्नी ने 25 जून को बचत खाता क्रं. 19068100005490 जो कि विकास नामक व्यक्ति के नाम पर है, उसके खाते में 10 हजार रुपए जमा किए। इसके बाद भी मजदूरों को नहीं छोड़ा जा रहा है और बार-बार पैसे की मांग की जा रही है। पीड़िता रामकुमारी सहित अन्य लोगों ने बोइदा के जनपद सदस्य उत्तम पटेल को घटना की जानकारी दी। उत्तम पटेल ने पुलिस अधीक्षक व हरदीबाजार उप थाना को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!