कोरबा@M4S: सोमवार को ड्राई डे घोषित किया गया था। ड्राई डे में शराब की बिक्री ना हो इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी ।इस दौरान टीम को पता चला कि एक व्यक्ति बाइक में देसी शराब रखकर उसे बेच रहा है ।सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अवैध शराब विक्रेता को धर दबोचा। वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसे जेल दाखिल किया गया है।आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे ,मुख्य आरक्षक अजय तिवारी व अन्य स्टाफ ने कटघोरा अंतर्गत कसानिया के पास कार्रवाई की है ।विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 एजेड 1722 में शराब रखकर एक व्यक्ति बेच रहा है ।सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने कसानिया में घेराबंदी कर शराब बेच रहे युवक को धर दबोचा ।उसके पास से 43 पाव देसी शराब जब्त किया गया है। पूछताछ में शराब विक्रेता का नाम सुरेश बताया गया । मामले में वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसे जेल दाखिल किया गया है।