डैकती की योजना बनाने वाले फरार आरोपी पर दस हज़ार का ईनाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में डकैती की योजना बनाने के दौरान पुलिस गिरफ़्त से बच निकले असरफ मेमन पर कोरबा पुलिस कप्तान ने दस हज़ार का इनाम घोषित किया है। असरफ को लेकर यह जानकारी दी गई है कि, वह इलाक़े में कबाड के मामले का बडा नाम रहा है, और उसकी इलाक़े में दहशत है। हालिया दौर में वह तब राडार मे आ गया जबकि कप्तान मयंक श्रीवास्तव के सामने उसका नाम और कारगुज़ारियाँ सामने आई। इस बीच उस पर सख़्ती तब सुनिश्चित हो गई जबकि, थाना कुसमुण्डा के हरदीबाजार चौकी में पुलिस ने रेंकीनाला के पास डकैती की योजना बनाते चार लोगो को मय हथियार पकड़ लिया जबकि दो फ़रार हो गए। पुलिस गिरफ़्त में आए आरोपी जिनमें छरम सिंह, मनजीत सिंह, मनोज जायसवाल और अब्दुल सलीम शामिल है ने बताया कि, फ़रार हुए आरोपी में असरफ मेमन भी है। कप्तान मयंक श्रीवास्तव ने मामले में फ़रार चल रहे असरफ मेमन पर दस हज़ार का ईनाम घोषित किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!