डी ए वी जेन्जरा की स्नेहा ने जीता कास्य

- Advertisement -

64 वी स्कूल ताईक्वाडो गेम्स विदिशा में

कोरबा@M4S:स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 से 5 जनवरी तक विदिशा में आयोजित 64 वी नेशनल ताईक्वोंडो स्कूल गेम्स का आयोजन की गया जिसमे देश भर के 29 राज्यों के अलावा डी ए वी , विद्या भारती , के वी एस ,एन वी एस, एस एस सी बी, सी बी एस ई, की टीमो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिता में देश भर के डी ए वी विद्यालय के चयनित खिलाड़ी में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एक मात्र खिलाडी मुख्यमंत्री डी ए वी जेजरा कटघोरा की छात्रा स्नेहा साहू ने डी ए वी टीम के लिए एक मात्र कास्य पदक जीता है इस जीत से डी ए वी मुख्यमंत्री जेजरा स्कूल का नाम देश पटल पर छा गया है। स्नेहा साहू के साथ गई स्कूल प्रबंधन की ओर मैनेजर मोनिका शर्मा ने बताया कि स्नेहा ने मध्यप्रदेश, विद्या भारती असम सी बी एस ई की टीम को हराकर कास्य पदक पर कब्जा किया है। जिससे देश भर के डी ए वी स्कूल में हमारे स्कूल का नाम ऊंचा हुआ है ताइक्वांडो खेल ओलपिंक गेम्स होने के वजह से खेल में बहूत कम्पटीशन है ओर कम संसाधनों के बीच मुख्यमंत्री डी ए वी स्कूल की स्नेहा ने कटघोरा स्कूल को देश के नक़्शे में ला दिया है स्नेहा साहू दर्री के अयोध्यापुरी की रहने वाली है जिसके पिता सब्जी बेचने का ब्यवसाय करते है सामान्य घर से तालुक रखने वाली स्नेहा ने अंडर 42 किलोग्राम वजन समूह में यह पदक जीता है स्नेहा एच टी पी पी के ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर में अपना अभ्यास करती है स्नेहा अपने सफलता का श्रेय माता पिता के स्कूल प्रबंधन और अपने कोच लोकेश राठौर , छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी को देती है जिनके मार्गदर्शन में वह अभ्यास करती है स्नेहा की सफलता में विद्यालय की प्राचार्या डॉ आर आर शुक्ला छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बधाई दी है।
बॉक्स स्नेहा का आज स्कूल पहुँचने में विद्यालय प्रबंधन के साथ साथ पूरे स्कूल के छात्र करेगे स्वागत स्कूल में है खुशी की लहर
बॉक्स, संसाधनों की कमी के बीच स्नेहा ने ताइक्वांडो जैसे कम्पटीशन वाले गेम्स में दिखया जौहर जबकि परिवार एक दम माध्यम है और सब्जी बेचने का कार्य करता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!