नई दिल्ली(एजेंसी):मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिजिटल शिक्षा के दौरान छात्रों में मानसिक एवं शारीरिक तनाव से निपटने सहित अन्य मुद्दों पर स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के लिए ‘डिजिटल शिक्षा दिशा-निर्देश तैयार किया है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
निशंक ने ट्वीट कर कहा, ”स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के लिए ‘डिजिटल शिक्षा दिशा निर्देश ‘प्राज्ञाता’ पेश कर रहे हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इसमें डिजिटल शिक्षा के दौरान मानसिक एवं शारीरिक तनाव से निपटने सहित छात्रों आदि के लिए अन्य मुद्दों पर अनुशंसाएं की गई हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए देश के स्कूलों में अभी डिजिटल माध्यम से पठन-पाठन का कार्य चल रहा है।