कोरबा@M4S:लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है। कई क्षेत्र के नालों के ऊपर बने पुल से कई फीट ऊपर पानी गुजर रहा है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। पाली क्षेत्र में भी एक आरक्षक अपनी कार से पुल पार कर रहा था जो कार सहित बह गया जिसे डॉयल 112 की टीम ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार दिनेश तिवारी आरक्षक है। यह घटना उस वक्त हुई जब दिनेश तिवारी कार लेकर रैनपुर जा रहा था। रैनपुर बसीबार के मध्य रैनपुर नाला में अचानक आई बाढ़ से कार समेत आरक्षक तिवारी बहने लगा। इसकी सूचना तत्काल दीपका एवं पाली को मिली। मौसम की बेरूखी एवं नदी नालों में आयी बाढ़ के कारण आरही रेस्क्यू टीम घटना स्थल नहीं पहुंच सकी, लेकिन दीपका थाने से टीआई शनत सोनवानी दल बल के साथ वहां पहुंचे वहां 112 में आरक्षक सुनील सिंहराजपूत एवं इंद्रजीत सिंह कंवर तथा एक ग्रामीण इंद्रदेव सिंह एवं डायल 112 का चालक भोजेन्द्र साहू ने प्रयास कर आरक्षक दिनेश तिवारी को कार से निकाला। कार में नाले का बाढ़ का पानी भर जाने के कारण उसे निकालने का प्रयास जारी है।
डायल 112 ने बचाई आरक्षक की जान,कार सहित नाले में बह रहा था आरक्षक,
- Advertisement -