डायल 112 की टीम ने प्रसव पीड़ा से कहरा रही महिला को हाथियों की मौजूदगी में जंगल के रास्ते से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:मामले का  विवरण इस प्रकार है कि सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सुचना मिलते ही बांगो कोबरा-1की टीम कालर के बताए पते ग्राम-खडपडी के लिए चोटिया से खडपडी के रास्ते रवाना हुए चुकी उक्त ग्राम-खडपडी हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रास्ते में हाथी विचरण कर रहे थे टीम द्वारा कुछ देर इंतजार कर रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से अपनी जान जोखिम में डालकर घटनास्थल पहुंचे जहां देखा कि एक महिला उसका नाम मानकुंवर पति नवरत्न बिंझवार उम्र 25 वर्ष साकिन-खरपड़ी(बडखाबहरा)को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी मितानिन-पहारोबाई ने बताया कि उक्त महिला की स्थिति दयनीय बनी हुई है,ईआरव्ही टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को मितानिन व परिजनों के साथ जंगल के रास्ते से होकर कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर पहुंचे जहां उक्त गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने के कारण मितानिन के कहने पर सुरक्षित जगह देखकर ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया उक्त गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ शिशु (लड़का)को जन्म दिया तत्पश्चात टीम द्वारा जच्चा बच्चा दोनों को सही सलामत प्राथमिक उपचार हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र चोटिया में ले जाकर बेहतर उपचार हेतु भर्ती कराया गया परिजनों द्वारा टीम के साहस एवं परिश्रम के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ईआरव्ही टीम द्वारा की गई कार्यवाही का फोटो एवं विडियो उक्त ए.टी.आर. में संलग्न है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!