कोरबा@M4S:कोरबा जिले में पुलिस विभाग का महत्वपूर्ण और बहुउपयोगी एक्के नंबर-सब्बो बर के तहत डायल 112 की सुविधा का शुभारंभ घंटाघर में समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, विधायक जयसिंह अग्रवाल, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक, निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर डायल 112 का क्रियान्वयन के लिए जिले को प्राप्त चार पहिया एवं बाईक वाहनों को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर सूचना देने पर पुलिस, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन सेवाओं का त्वरित रूप से सहायता मौके पर पहुंचाना है। अमेरिका में ऐसी सुविधा 911 पर उपलब्ध है एवं यूरोप में 112 नंबर पर। कोरबा सहित 11 जिलों में कुल 240 चार पहिया और 50 दुपहिया वाहन तैनात किए गए हैं जो शहरी ईलाकों में सूचना बाद लगभग 10 मिनट एवं ग्रामीण इलाकों में 30 मिनट के भीतर सहायता पहुंचाएंगे। वाहनों में 2-2 पुलिस कर्मी सातों दिन 24 घंटे तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे। आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त तकनीकी उपकरणों से युक्त इन वाहनों की कमाण्डिंग रायपुर स्थित सेंटर से होगी। 100, 101, 108 नंबर पर आने वाले फोन कॉल इसी कमाण्ड सेंटर में पहुंचेंगे। कमाण्ड सेंटर पर स्थापित वीडियो कॉल पर गाडिय़ों की स्थिति, उपलब्ध कॉल्स की डीटेल्स व अन्य जानकारियां लाईव देखी जा सकेंगी। वाहनों में स्थापित मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) की सहायता से मौके की वीडियो व फोटो भी बनाई जा सकेगी। अतिथियों ने इस सुविधा को अति आवश्यक और बहु उपयोगी बताते हुए कहा कि औद्योगिक जिले में कानून व्यवस्था व अपराध के नियंत्रण में यह सुविधा काफी कारगर होगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी, एल्डरमैन रमेश पोद्दार, पूर्व सभापति संतोष राठौर, सीएसपी द्वय मयंक तिवारी, पुष्पेन्द्र कुमार बघेल, एसडीओपी संदीप मित्तल, थाना व चौकियों के प्रभारी सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।