ठेका मजदूरों को 7 हजार बोनस देने किया प्रदर्शन एचटीपीपी संयंत्र गेट के बाहर दिया धरना

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दुर्गा पूजा के नजदीक आते ही एसईसीएल, सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको संयंत्र अन्य उपक्रमों के कर्मियों को दिये जाने वाले बोनस की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वहीं उपक्रमों के ठेका कामगारों को भी बोनस दिये जाने की मांग यूनियन नेता कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय संविदा मजदूर संघ ने बोनस की मांग को लेकर एचटीपीपी संयंत्र गेट के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र में हजारों कर्मचारी विभिन्न विभागों में नियोजित हैं। जिन्हेंं दशहरा पूर्व 7 हजार रूपये बोनस दिये जाने की मांग को लेकर भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के सचिव मदनमोहन पाण्डेय ने कंपनी कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखा है। इस मांग को लेकर सोमवार को संयंत्र गेट के बाहर प्रदर्शन भी किया गया। श्री पाण्डेय का कहना है कि कारखाना अधिनियम 1965 बोनस एक्ट के परिपालन में समस्त श्रमिक जिनका सकल वेतन 21 हजार से कम हो को दशहरा पूर्व 7 हजार रूपये बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्पादन कंपनी प्रमुख नियोक्ता के अधिकार से समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों एवं ठेका कार्य में संलग्न फर्मों और ठेकेदारों को इसके लिए निर्देशित करें।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!