ठेका कामगारों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें,एसईसीएल सीएमडी से मुलाकात कर इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने रखी माँग

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:भारतीय राष्ट्रीय मजदूर संगठन (इंटक) के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा से मुलाकात कर एसईसीएल में नियोजित आउटसोर्सिंग ठेका कंपनियों में हो रहे शोषण पर विस्तार से चर्चा किया और 7 सूत्रीय मांगपत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।

इंटक जिलाध्यक्ष ने प्रेस को बताया है कि कोरबा जिले में एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट स्थित है जिसमे पूरे एसईसीएल की सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन होता है । इन प्रोजेक्ट्स में देश प्रदेश भर की छोटी बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा टेंडर लेकर कार्य किया जाता है दूसरे प्रदेश की ठेका कम्पनी जहां अपने साथ कामगारों की भर्ती करती है जिससे यहां के भूविस्थापित परिवार के बेरोजगारों को रोजगार से वंचित होना पड़ता है वहीं इन ठेका कम्पनियों में निर्धारित वेतन , भत्ते , बोनस , मेडिकल जैसी बुनियादी सुविधाओं में कटौती से मजदूरों का भयंकर रूप से शोषण हो रहा है वही आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं से सुरक्षा उपायों की अंनदेखी उजागर हो रहा है । एसईसीएल मुख्य नियोक्ता होने के कारण उसकी जिम्मेदारी बनती है कि नियमित मजदूरों की तरह ठेका कामगारों को वास्तविक सुविधाएं मुहहैया कराए । इसी बात को लेकर एसईसीएल मुख्यालय में सीएमडी मिश्रा मुलाकात कर मांगपत्र दिया गया है । सकारत्मक माहौल में हुई चर्चा में सीएमडी साहब ने आश्वस्त किया है कि ठेका कामगार भी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं अगर इकाइयों में उनका किसी भी तरह से शोषण किया जा रहा है उस कंपनी पर कार्यवाही होगी और हाई पावर कमेटी के गाइड लाइन को पालन कराया जाएगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!