रायपुर@M4S: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा कोरोना संक्रमण काल में भी पारेषण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु अनवरत् कार्य जारी हैं। ऐसे दौर में भी प्रदेश की अति उच्चदाब लाईनों, उपकेन्द्रों के निर्माण से लेकर संचारण-संधारण कार्यों का निपटारा करने वाले 06 उत्कृष्ट कर्मियों को कोरोना वारियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मैडल के साथ पाँच हजार रुपए प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इन पुरस्कृत कर्मियों के कार्यों को अन्य कर्मियों के लिए प्रेरक बताते हुए ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बिजली की निबार्ध आपूर्ति की नितान्त आवश्यकता है। जिसे बनाये रखने हेतु पाॅवर कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी चैबीस घण्टे जुटे हुए हैं।
पारेषण कंपनी के कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित होने वाले कर्मियों में भिलाई के परिचारक श्रेणी दो हेमचंद धनकर, बिलासपुर के लाइन परिचारक श्रेणी एक दासरी रामू राजनांदगांव के कनिष्ठ अभियंता मृदुल झा, रायगढ़ के सहायक अभियंता दलगंजन सिंह पटेल, भिलाई के परिचारक श्रेणी-1 सेल्वा राजू, रायपुर के कनिष्ठ अभियंता (सिविल) नेहरू पंचे शामिल हैं। उक्त पुरस्कृत कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की विद्युत प्रणाली में सुधार, 132 केवी लाइन के टावर की शिफ्टिंग, भारी भरकम टांसफार्मर का सुधार कार्य, टेलीमीटरी डाटा रि-कमिशंड का कार्य, अनेक कार्यालयों में कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के उपायों को अमल में लाने जैसा उल्लेखनीय कार्य किया गया।
ट्रांसमिशन कंपनी के उत्कृष्ट कर्मी ‘कोरोना वारियर्स से सम्मानित
- Advertisement -