कोरबा@M4S:कोरबा जिला क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय 16 एवम 17 फरवरी को टी बी मितान प्रशिक्षण होटल टॉप इन टाउन कोरबा में आयोजित किया गया जिसमें कोरबा एवं जांजगीर जिले के 30 टी बी मितानो ने भाग लिया क्षय रोगियों की जांच उपचार एवं समय रहते उनकी समग्र निदान की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी बी बोर्डे के मार्गदर्शन में किया जिसमें उपस्थित जिला क्षय उन्मूलक अधिकारी डॉ बी.आर. रात्रे जी के द्वारा क्षय रोग के लक्षण उपचार एवं सावधानियों की जानकारी दी गई प्रशिक्षण देते हुए रीच प्रोजेक्ट के श्री केरकेट्टा एवं जपाइको प्रोजेक्ट से श्री प्रिंस जैक़ब जी के द्वारा टि बी मितानो को बहुत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई जिसमें कोरबा एवं जांजगीर-चम्पा जिले के 30 टी बी मितानो ने हिस्सा लिया प्रशिक्षकों के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्यवक श्री प्रवेश खूंटे पी एम डि टी समन्यवक श्री आर के पटेल पी पी एम समन्वयक श्री अशोक पाण्डेय अकाउंटेंट एच एन कुम्भकार सहित जिला क्षय नियंत्रण केंद्र कोरबा के सभी कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण समय दिया