टीचर्स डे के अवसर पर इंडस पब्लिक स्कूल दीपिका द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों का किया गया सम्मान शिक्षक के व्यक्तित्व का विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में अहम योगदान होता: डॉ. संजय गुप्त

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतालाया कि आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आईपीएस दीपका द्वारा शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया गया इस दौरान विद्यालय में सेवा प्रदान करने वाले सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया ज्ञात को विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कोविद 19 त्रासदी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा माध्यम द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बदस्तूर जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिस तरह से यह वैश्विक त्रासदी विपरीत परिस्थितियां निर्मित की हुई है तो ऐसे में शिक्षा को बदस्तूर जारी रखना सबके लिये एक चैलेंज सा बन गया था वहीं बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना भी उचीत नहीं था जिसका सॉल्यूशन निकालते हुवे ऑनलाइन शिक्षा द्वारा परिस्थिति पर विजय पाने की जद्दोजहद शुरू हुई, पर लोगों ने उसके सकारात्मक पहलुओं को गौर फरमाने के बजाए नकारात्मक पहलुओं को सराखों पर लिया वाद वाद लगातार जारी रहा, कोई कहता इससे आंखे खराब हो जाएंगी,

कोई कुछ तो कोई कुछ पर जब पूछते सर कोई विकल्प सुझाइए तो खामोसी सी छा जाती लोगो को समझना चाहिए कि जो परिस्थिति आई है वह पहले से बतलाकर नहीं आई कि ऐसा समय आएगा बस आ गई अब सामने आई समस्या का सामना करते हुवे उसके सॉल्यूशन पर गौर फ़रमाया जाए या नकारात्मकता को जहन में बसाए हुवे केवल विरोध ही करते रहें, हमें उपलब्ध विकल्प में सबसे ज्यादा ऑनलाइन माध्यम से सहज लगा तो हमने वही चुना क्योकि सायद अन्य कोई विकल्प मौजूद भी नहीं सबकी सेफ्टी को देखते हुवे, पर लोगों ने कहा बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए, इससे पहले टीवी मोबाइल से बच्चे इतने चिपक चुके हैं कि उन्हें उससे दूर रखना आवश्यक है पर साधनों को गलत उपयोग किये जाने से दूर रखना है साधन बुरे नहीं होते उनका उपयोग हम किस मकसद से व किसलिये करते हैं वह इम्पोर्टेन्ट है मोबाइल बुरा नहीं है वह तो केवल साधन है इस साधन का उपयोग पढ़ाई में करना सकारात्मक बात है, पर मोबाइल का उपयोग निरंतर गेम खेलने में करना या गलत जानकारियां हांसिल करने में करना यह मानव मन के सोच पर निर्भर करता है, जैसी चीजें हम बच्चों को सिखलायेंगे वह वैसा ही व्यवहार करेंगे, वहीं शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन माध्यम से बदस्तूर जारी रखने हेतु विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को उनके सेवा तथा समर्पण भावना हेतु सम्मानित किया, उन्होंने अपने पर्सोनल समय को भी प्रोफेशनल समय मे तब्दील किया, उन्होंने अपने पर्सोनल घर को प्रोफेशनल प्लेस के तौर पर इस्तेमाल किया, रात रात भर ओवरटाइम मेहनत करते हुवे डिजिटल कंटेंट तैयार किये, सिर्फ इसलिय की बच्चों का पढ़ाई प्रभावित ना हो किसी के भविष्य और इस समय का विपरीत प्रभाव ना पड़े

आगे डॉक्टर संजय गुप्ता प्राचार्य आईपीएस नें बतलाया कि सम्मानित किए गए शिक्षकों में सर्वप्रथम सभी शिक्षक गण के तरफ से प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता जी को सम्मानित किया गया तत्पश्चात एस शंकर राव, चिंचू जे, जसविंदर कौर, मिस निहारिका श्रीवास्तव, मिसेस चंदना साहू, मिसेस शैलजा राव, मिसेज नीलम विश्वकर्मा, राजेश दास, उदय चौधरी, ललित पटेल, गौरव सिंह इस तरह से सभी उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित किया गया तदोपरांत विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन टीचिंग के दौरान फेस किये जाने वाले अपने अनुभव सांझा करते हुवे बतलाया कि किस तरह से वह मौजूदा परिस्थिति का सामना कर बच्चों को शिक्षा मुहैय्या करवा रहे हैं, एक नया अनुभव मिल रहा है जो भविष्य में उनके जीवन में कारगर ही साबित होगा, कभी किसीने सोचा नहीं था कि एक मोबाइल से सबको जोड़कर शिक्षा का क्रियान्वयन किया जा सकता है वह आज सम्भव हुवा, नित नए अनुभव की प्राप्ति हो रही है, ऑनलाइन शिक्षा से बच्चे भी सुरक्षित हैं टीचर भी व समाज भी व विकल्प के तौर पर फिलहाल डिजिटल ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित व सहज नजर आ रहा है जब तक कोविद 19 के टीके नहीं लग जाते तब तक हमें ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षा को जारी रखना है हमें नकारात्मक पहलुओं का त्याग करते हुवे सकारात्मक पहलुओं पर विचार करना है, तदुपरांत उपस्थित सभी शिक्षकों के उत्साह वर्धन करने हेतु एक गेम खेला गया जिसमें एक पर्ची का चयन करना था जिसमे जिसका नाम आता उन्हें एक टास्क दिया जाता फिर उनको वह टास्क पूरा करना होता था एक के बाद एक सभी शिक्षकों के नाम आते गए सबको टास्क मिलता गया किसीको फिल्मों के नाम को एक्टिंग कर बतलाने के टास्क मिलते तो किसीको कुछ तो किसीको कुछ इस तरह सबने अपने अपने द्वारा प्राप्त टास्क को परफॉर्म किया

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!