कोरबा@M4S: लोगों को रियायत दर पर मकान मिल सके इसके लिए हाउसिंग बोर्ड की तरफ से काफी प्रयास किया जा रहा है। जिले में पूरी तरह से अस्तित्व में आ चुकी नौ कॉलोनियों को निगम को हैंड ओव्हर की जा चुका है,जबकि झगरहा और उरगा कॉलोनी का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हितग्राहियों को पजेशन दिया जाएगा। झगरहा कॉलोनी का निर्माण अधूरा है क्योंकि ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है लिहाजा नए ठेकेदार को टेंडर जारी कर निर्माण कार्य पूरा करने करने की कवायद जारी है।
इसी तरह चोरभट्टी में भी नई कॉलोनी विकसित करने की तैयारी चल रही है जिसके लिए प्रशासन ने बोर्ड को 43 एकड़ जमीन मुहैया कराई जा रही है। कोरबा में हाउसिंग बोर्ड द्वारा लगातार कॉलोनियों को विकसित किया जा रहा है। लोगों को रियायत दर पर मकान मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा निर्मित 9 कॉलोनियों को हैंड ओवर निगम को किया जा चुका है उरगा कॉलोनी का काम पूरा हो गया है। दोनों ही कॉलोनियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है जिसके पूर्ण होने के बाद संबंधित हितग्राहियों को पजेशन दे दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया,कि बोर्ड के द्वारा ग्राम चोरभट्टी में एक नई कॉलोनी विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है जिसके लिए प्रशासन ने43 एकड़ जमीन मुहैया कराई है जिसके तहत एलआईजी,एमआईजी और एचआईजी स्तर के मकान बनाए जाएंगे।झगरहा कॉलोनी को लेकर सभी की सांसे अटकी पड़ी है,क्योंकि ठेकेदार के द्वारा काम छोड़ दिए जाने के कारण मकान का काम पूरा होगा,कि नहीं इस पर सवाल उठ रहे है। हालांकि अधिकारियों ने कहा है,कि नए ठेकेदार के माध्यम से नई कॉलोनी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।