रायपुर: जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी ने आज जेसीसीजे—बसपा गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया है। जोगी ने अपना घोषणा पत्र 100 रुपए का घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में 14 बिंदु है। इस दौरान उन्होंने जोगी ने कहा कि मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं अपने शपथ पत्र को पूरा कर सके। मेरा घोषणा पत्र भाजपा-कांग्रेस दोनों से अलग है।
शपथ पत्र
मैं अजीत जोगी पिता स्व. के. पी. जोगी, उम्र 72 वर्ष, प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) तथा बहुजन समाज पार्टी- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) महागठबंधन का मुख्यमंत्री प्रत्याशी, निवासी-सिविल लाइन्स रायपुर (छ.ग.) का हूँ, जो कि निम्न आशय का कथन शपथपूर्वक लेता हूँ कि मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही निम्नानुसार 14 आदेशो पर हस्ताक्षर करुंगा :-
1. मेरी सरकार प्रदेश के किसानो द्वारा उत्पन्न किया गया एक-एक दाना धान ₹ 2500/- प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देकर ख़रीदने, उन्हें 5 हार्स पावर तक की बिजली मुफ़्त में देने तथा उनका कर्जा माफ करने का आदेश पारित करेगी।
2. मेरी सरकार प्रदेश के स्थानीय लोगो को सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण, शेष सभी नौकरियों में 90 प्रतिशत आरक्षण तथा नौकरी न दिए जाने तक समस्त मैट्रिक पास बेरोजगारों को ₹ 1001, समस्त ग्रेजुएट पास बेरोजगारों को ₹ 1501 और समस्त पोस्ट ग्रेजुएट पास बेरोजगारों को ₹ 2001 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश पारित करेगी।
3. मेरी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों पर भर्ती करने तथा समस्त अनियमित कर्मचारियों, जिमसें प्रमुख रूप से सभी शिक्षाकर्मी, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, आंगनवाड़ी-मितानिन कार्यकर्ता, कोटवार, रसोईया, सफ़ाई कर्मचारी इत्यादि सम्मिलित हैं का तत्काल नियमितीकरण करने का आदेश पारित करेगी।
4. मेरी सरकार अनुसूचित क्षेत्रो को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में पूर्ण शराब बंदी लागू करने का आदेश पारित करेगी।
5. मेरी सरकार प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी और जिला कलेक्टर के नाम पर संयुक्त बैंक खाता खोलकर उसमें ₹ 1 लाख का फिक्स्ड डिपाजिट जमा करने का तथा बेटी के 18 वे जन्मदिन पर ये सम्पूर्ण राशि ब्याज समेत उसको सौंप देने का आदेश पारित करेगी।
6. मेरी सरकार किसी भी हितग्राही की सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की मासिक दर ₹ 1500 प्रति महीने से कम नहीं होने का आदेश पारित करेगी।
7. मेरी सरकार इंकम टैक्स अदा करने वालों को छोड़ शेष सभी राशन कॉर्ड धारियों को हर महीने 45 किलो चावल, 10 किलो गेहूँ, 5 किलो दाल, 5 किलो नमक, 2 किलो शक्कर और 5 लीटर तेल समेत अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ प्रदान करने का आदेश पारित करेगी।
8. मेरी सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों को उनके घर और जमीन का पट्टा बनाकर देने का आदेश पारित करेगी।
9. मेरी सरकार राज्य शासन द्वारा वसूले हर टैक्स, जिसमें स्टेट जी.एस.टी. (SGST), आबकारी तथा पेट्रोल व डीजल पर लागू टैक्स प्रमुख हैं, को प्रचलित दर से तत्काल प्रभाव से आधा करने का आदेश पारित करेगी ताकि प्रदेश में मंहगाई आधी और व्यापार दुगुना हो सके।
10. मेरी सरकार हर नागरिक का ₹ 7 लाख तक का स्वास्थ बीमा करने और प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में AIIMS की तर्ज़ पर सूपर स्पेशीऐलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आदेश पारित करेगी।
11. मेरी सरकार चिट फ़ंड कम्पनियों द्वारा प्रदेश के नागरिकों से छलपूर्वक लूटी राशि का राजकीय कोष से तत्काल भुगतान करने का आदेश पारित करेगी।
12. मेरी सरकार महानदी, शिवनाथ, हसदेव, इंद्रावती और रिहंद नदियाँ तथा उनकी समस्त सहायक नदियों पर युद्धस्तर पर बांधो और नहरों का निर्माण करने का आदेश पारित करेगी ताकि 1000 दिनों के अंदर प्रदेश के हर घर में नल के माध्यम से पेयजल और यथासंभव हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सके ।
13. मेरी सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक दंपत्ति को उनके विवाह के समय ₹ 50 हजार प्रोत्साहन राशि देगी ।
14. मेरी सरकार समस्त लघु वनोपज, टमाटर, सोयाबीन, मक्का, इत्यादि फसलो की समर्थन मूल्य में खरीदी करेगी ।
सत्यापन शपथकर्ता
मैं अजीत जोगी पिता स्व. के. पी. जोगी, प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), निवासी-सिविल लाइन्स रायपुर (छ.ग.) का हूँ जो कि यह सत्यापित करता हूँ कि शपथ पत्र की कंडिका 1 से 14 की बाते मेरे ज्ञान से सत्य एवं सही है, जिसे पढ़ समझ कर रायपुर में आज दिनांक 08/11/2018 को हस्ताक्षर किया।
पहचानकर्ता शपथकर्ता