जैन भवन के चैनल गेट को तोडक़र अंदर घुसी अल्टो

- Advertisement -

कोरबा@M4S: शहर के पुराना बस स्टैंड में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि जिस तरह से दुर्घटना हुई वह अपने आप में चौंकाने वाली रही लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं होने से लोग ईश्वर का धन्यवाद करते रहे।यह घटना सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।

पुराना बस स्टैंड में सीजी 22 पासिंग की कार खड़ी थी जो बलौदाबाजार निवासी किसी शख्स की है। उसके रिश्तेदार पुरानी बस्ती में रहते हैं और कार उनके पास थी। सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के मध्य पुरानी बस्ती निवासी कार धारक का किशोरवय पुत्र कार से कोई सामान निकालने के लिए आया था। उसने संभवत: कार की लाइट जलाने के लिए चाबी को इग्निशन बोर्ड में लगा दिया और कार चालू हो गई। इससे पहले कि लडक़ा कुछ समझ पाता उसका पैर एक्सीलेटर पर चला गया और काफी तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ कर यहां बस स्टैंड परिसर में स्थित जैन भवन के सीढिय़ों को पार करते हुए धड़ाम की आवाज के साथ चैनल गेट और फिर शटर को तोडक़र भीतर जा घुसी। तेज रफ्तार कार भवन के हॉल की दीवार से टकराकर कार थम गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!