जेएनयू के छात्रों पर हमले के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने किया प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जेएनयू प्रबंधन   द्वारा किए गए भारी फीस वृद्धि के खिलाफ वंहा के छात्रसंघ द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चलाए  जा रहे आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन  केंद्र सरकार और जेएनयू प्रबंधन  ने मिलकर हथियार से लैस नकाबपोश गुंडो द्वारा आंदोलनरत छात्रो पर हमला करवाने के खिलाफ शनिवार को  वामपंथी पार्टियों ने कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरन प्रदर्शनकारियों ने  जेएनयू प्रबंधन  दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  प्रदर्शन स्थल पर हुए सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने जेएनयू के इस घटना के लिए जेएनयू के कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा की मांग की है, जेएनयू की घटना पर दिल्ली पुलिस की एकतरफा कार्यवाही की तीखी निंदा करते हुए कहा की दिल्ली पुलिस की उपस्थिति में नकाबपोश गुंडे बिना रोकटोक के  जेएनयू परीसर में घुस कर छात्रों पर जानलेवा हमला कर आसानी से बाहर चले जाते है जिससे दिल्ली पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगता है,वक्ताओं ने जेएनयू के कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति 5 जनवरी की घटना पर कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज नही कराते है जो की इस घटना में उनकी संलिप्तता को दर्शाता है,आज के प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को माकपा के प्रशांत झा ,जनक दास,धनबाई कुलदीप डॉ तान्या घोष,गया बैस भाकपा के हरीनाथ सिंह ,एम एल रजक,शामिल थे,सभा के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!