स्कूल शिक्षा विभाग का कोविड जन जागरूकता अभियान जारी
कोरबा@M4S: जिलाधीश किरण कौशल के निर्देशन में विगत दिनों से जिले का स्कूल शिक्षा विभाग जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे के मार्गदर्शन में कोविड-19 जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जागरूकता अभियान के लगातार सातवें दिवस में व्याख्याता निशा चन्द्रा द्वारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करतला, जिला संस्कृत क्लब एवं जागरूक शिक्षकों के संयुक्त तत्वाधान में गूगल मीट आभाषी मंच द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें विधायक रामपुर ननकी राम कंवर जी के द्वारा शारिरिक दूरी बनाकर कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया ,शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की,आकाश सक्सेना (जिला उपाध्यक्ष भाजपा) ने समाजिक कार्यक्रमो से फिलहाल दूरी बनाकर चलने की आवश्यकता पर बल दिया ।सुश्री जया मिश्रा (राज्य प्रभारी पतंजलि योग सेवा समिति) के द्वारा करे योग रहे निरोग पर प्रकाश डालते हुए अनुलोम विलोम व भस्त्रिका प्राणायाम को प्रदर्शित करते हुए जागरूक किया गया,साथ ही विद्यार्थियों को 2 घण्टे घर पर ही नियमित अध्ययन की सलाह दी ।
प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने हवा में वायरस का संक्रमण किस प्रकार होता है इस पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण की समीक्षा की, व्याख्याता राकेश टंडन ने विटामिन सी,डी एवं जिंक के अधिकतम प्रयोग पर ध्यान केंद्रित कराया, प्राचार्य सुशीला पटेल ने मास्क का नियमित प्रयोग करने के लिए कहा ,प्राचार्य अशोक नायक ने सभी लोगों को समय समय पर 20 सेकंड तक हाथ धोकर स्वच्छ रखने की सलाह दी, शिक्षक मुकुंद उपाध्याय ने भावनाओं में न बहकर दृढ़तापूर्वक सकारात्मक बने रहकर कोरोना से निपटने की सलाह दी,व्यख्याता विजय लक्ष्मी मिश्रा ने कोरोना बीमारी पर स्वरचित कविता पाठ करके मनोरंजन किया। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे जी ने इसी प्रकार दृढ़ संकल्पित होकर नियमों का पालन करने और सभी को जागरूक करने के लिए आयोजन करने की सभी को प्रेरणा दी,उन्होंने कहा शिक्षक सदा ही चाणक्य की तरह आपातकाल में समाज का पथ प्रदर्शक होता है,और कोरबा के शिक्षक उन्ही दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बालक,पालक,जन प्रतिनिधि शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जीतेंगे कोरोना से जंग, हारेंगे नहीं कोरोना को हराएंगे हम …
- Advertisement -