कोरबा@M4S:कुदमुरा रेंज के कठराडेरा में मृत हाथी का गुरुवार को पोस्टमार्टम व पंचनामे की कार्रवाई के बाद वन विभाग ने कफन-दफन कर दिया। हाथी को उसी ग्रामीण के आंगन में दफना दिया गया जहां वह गिरा था। इस दौरान रायपुर से आए वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा, डीएफओ गुरुनाथन एन, उप वनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार, रेंजर विष्णु मरावी सहित वन विभाग के स्टाफ उपस्थित थे।
ज्ञात रहे पेट में कीड़ों का संक्रमण होने के कारण गंभीर बीमारी से जूझते हुए जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे अर्द्धवयस्क हाथी ने बुधवार की शाम को दम तोड़ दिया था। यह हाथी 24 जून को ग्राम पंचायत गुरमा के आश्रित ग्राम कठराडेरा में एक किसान के आंगन में गंभीर अवस्था में मिला था, जिसका उपचार वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. प्रयाग, डॉ अरुण समेत अन्य वन्य अधिकारी विशेषज्ञों द्वारा लगातार किया गया। हाथी के शरीर में सिवियर वर्म, इंफेक्शन, डिहाइड्रेशन एवं खून की कमी से लगातार 25 दिन तक वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की देखरेख में उसका उपचार चला, किंतु नहीं बचाया जा सका। 8 जुलाई को शाम 6.20 बजे सिस्टीमेटिक आर्गन फेलियर के कारण उसकी मौत हो गई। शाम हो जाने के कारण वन विभाग द्वारा प्राथमिकी कार्यवाही नहीं की गई थी। आज सुबह वन विभाग के अधिकारी डॉक्टरों की टीम एवं पुलिस के साथ यहां पहुंचकर कार्यवाही की और इसका अंतिम संस्कार कर दिया।
जिस ग्रामीण के आंगन में गिरा था, वहीं उसकी बड़ी दफनाया गया हाथी को
- Advertisement -