जिले के अभिकर्ताओं ने रायपुर में किया प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ निवेशकों की पैसा वापस करने की मांग को लेकर निवेशको ने रायपुर स्थित सेवी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। सेवी में जमा राशि को निवेशकों को वापस करने की मांग की गई। कोरबा से करीब एक हजार से ज्यादा निवेशक भी रायपुर पहुंचे हैंं इस दौरान कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। दस साल से निवेशक पैसा वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं।
जिले के निवेशक बुधवार की सुबह से बस, कार, ट्रेन से रायपुर पहुंचे। वहां पूरे राज्यभर के निवेशक पहुंचे। फिर एक साथ रैली के रूप में निवेशक नारेबाजी करते हुए सेवी कार्यालय के सामने पहुंचे। निवेशकों का कहना है कि सौ से अधिक कंपनी की सम्पत्तियां सेंट्रल एजेंसी सेवी भारतीय प्रभूतिय विनिमय बोर्ड द्वारा सीज व कुर्की किया गया है। संपत्ति को कानून के हवाले किए हुए आज सात से दस वर्ष बीत गए, लेकिन निवेशकों का पैसा वापसी नहीं कर रहे है। ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि सेवी द्वारा कंपनी की सम्पत्ति सीज कर व कुर्क कर पैसा अपने पास रख कर निवेशकों को पैसा वापस नहीं करना चाहती। आम जनता द्वारा अलग-अलग कंपनियां जैसे सहारा इंडिया, पीएसीएल, एचबीएन, सनसाईन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड, सांई प्रसाद, सांई प्रकाश, बीएन गोल्ड, सनसाईन हाईटेक, गरिमा, दिव्यानी, सुविधा फार्मिंग, आरोग्य धनवर्सा, एसपीएनजे समेत सौ से अधिक कंपनियों में आमजनाता निवेशक अभिकर्ता का पैसा डूबा है। जिन कंपनियों पर सेवी द्वारा कार्यवाई तो की गई, लेकिन निवेशकों को पैसा वापसी नहीं कर रहे हैं। निवेशकों की पैसा वापस करो नहीं तो सेवी आफिस बंद करो का नारा के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। निवेशकों ने पैसा वापस नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!