कोरबा@M4S: कलेक्टर रानू साहू की बीमा योजना के हितग्राहियों को क्लेम राशि दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सहयोग करने की पहल नागरिकों को सहूलियत प्रदान कर रही है। जिला और जनपद स्तर के अधिकारी -कर्मचारियों द्वारा किए गए सहयोग के कारण विकासखंड कोरबा के ग्राम कुकरीचोली निवासी श्रीमती मंजू कुजूर को उनके पति की मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा अंतर्गत दो लाख रुपये की बीमा क्लेम राशि मिल गई है। बीमा क्लेम राशि मिलने से श्रीमती मंजू ने अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कागजी कार्रवाई में किए गए सहयोग के लिए प्रशासन का आभार जताया हैं। साथ ही बीमा योजना से जुड़े होने के कारण लाभ मिलने पर सभी नागरिकों को बीमा योजना से जुड़ने की अपील भी की है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले लोगों को बीमा की क्लेम राशि दिलाने के लिए अधिकारियों को हितग्राहियों के सहयोग करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में श्रीमती मंजू कुजूर के पति सोनू कुजूर के निधन हो जाने पर एनआरएलएम के सक्रिय सदस्य द्वारा बीमा राशि प्राप्त करने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने में मंजू कुजूर की मदद की गई । कागजी कार्रवाई आसानी से पूरी हो जाने के कारण स्व. सोनू कुजूर के नॉमिनी उनकी पत्नि श्रीमती मंजू कुजूर को दो लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम कुकरीचोली निवासी स्वर्गीय सोनू कुजूर की सामान्य मृत्यु हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लिया था। इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु के बीमा हितग्राही के मृत्यु पर उनके नॉमिनी को दो लाख रुपये की राशि बीमा कंपनी से प्राप्त होती हैं। सोनू कुजूर की सामान्य मृत्यु 11 जनवरी 2022 को हो गई थी। उनकी मृत्यु के पश्चात बीमा क्लेम राशि दिलाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित कर एनआरएलएम के सक्रिय सदस्यों तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा बैंक में जमा करा दिया गया था। बैंक में सभी दस्तावेज जमा होने के पश्चात श्रीमती मंजू कुजूर के बैंक खाते में दो लाख रुपये की राशि प्राप्त हो गई। राशि मिलने से मंजू कुजूर को अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता मिलेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से आसानी से बीमा क्लेम राशि मिल जाने से मंजू कुजूर प्रोत्साहित है, तथा सभी गांव वालों को बीमा कराने के लिए प्रेरित भी कर रही है।
जिला प्रशासन के सहयोग से बीमा क्लेम राशि प्राप्त करने में हुई सहूलियत, ग्राम कुकरीचोली की मंजू कुजूर को उनके पति के मृत्यु पर मिली दो लाख रुपए की बीमा राशि
- Advertisement -