जिला प्रशासन एकादश एवं बालको एकादश ने खेला बालको मैत्री क्रिकेट मैच

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 11 रन से जीत लिया। 14 ओवर के मैच में जिला प्रशासन ने टॉस जीता। कोरबा कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन की टीम ने 108 रन बनाए। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालको की टीम ने 97 रन बनाए। जिला प्रशासन एकादश के कवि चरण ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए। जयप्रकाश बढ़ई को ‘बेस्ट फील्डर’ और बालको के गुरु मनोज को ‘बेस्ट बॉलर’ का पुरस्कार मिला। जिला प्रशासन एकादश ने बालको के खेल आयोेजन को उत्कृष्ट बताया।

जिला प्रशासन की टीम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव, एडिशनल एस.पी. श्री जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री मयंक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, डी.आई.सी. श्री हेमंत जायसवाल, ए.सी.टी.ओ. कोरबा श्री जी.डी. मानिकपुरी, जिला पंजीयक श्री आशु अग्रवाल, व्याख्याता श्री शैलेष उपाध्याय, आरक्षक श्री कमल साहू, श्री कवि चरण, श्री राकेश मेहता व श्री केरोबिन बड़ा, नगर निगम के श्री अनवर अली और कोरबा न्यायालय के श्री शैलेष राठौर तथा बालको की टीम में निदेशक (धातु) श्री दीपक प्रसाद, बालको चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा एवं अधिकारीगण शामिल हुए।

मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, श्री मयंक श्रीवास्तव और श्री विकास शर्मा ने विजेता, उप विजेता टीमों तथा टीम के सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर बालको के निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी मौजूद थे। जिला प्रशासन टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!