जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज लॉक डाउन में नाश्ते के पैकेट से कर रही  मदद

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की ओर से अध्यक्ष  राम सिंह अग्रवाल जी के सौजन्य से चेम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  राजेन्द्र तिवारी जी, महामंत्री मोहम्मद यूनुस मेमन व  भवन प्रभारी डी. डी. सिंह द्वारा  कोरोना ड्यूटी  पर तैनात पुलिस कर्मियों,सशस्त्र बल एवम NCC के स्काउट्स को नाश्ते के पैकेट का वितरण किया गया साथ ही पानी के पाउच प्रदान किये गए।CSEB चौक,मानस नगर,रामपुर,रजगामार चौक,बुधवारी बाजार, कोसाबाड़ी,रिसदी चौक,सुभाष चौक,घंटाघर चौक,मानिकपुर चौक,अमरैया बाईपास,शरद विहार,सुनालिया चौक,पवन टॉकीज चौक,पुराना बस स्टैंड,सीतामणी चौक,राताखार,तुलसी नगर,ट्रांसपोर्ट नगर के सभी पॉइंट तक नाश्ते के पैकेट वितरित किये गए।इसके अलावा कचरा उठाने वाले लोगों तक भी नाश्ते के पैकेट और पाउच पहुंचाए गए। आगे भी ये प्रक्रिया अंतराल के साथ दोहराई जाएगी।चेम्बर की ये कोशिश है कि जो लोग हमारी सुरक्षा में सतत सलग्न हैं,हमारे वातावरण को निर्मल बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनके प्रति हमारी जवाबदेही का निर्वहन किया जाए।अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपेक्षा है कि अपनी जागरूकता का परिचय दें अपनी क्षमता अनुरूप इस विकट परिस्थिति में सहयोग प्रदान करें।स्वस्थ रहें,सजग रहें,सावधान रहें,खुद के साथ औरों की भी सुरक्षा का खयाल रखें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!