जनपद सदस्य पर फर्जी तरीके से चुनाव लड़ने का आरोप, तीन गाँवो के लोगों ने की नारायणपुर थाने और एसडीएम से की शिकायत

- Advertisement -

जनपद सदस्य अजय सूर्यवंशी के खिलाफ मामला दर्ज करने की माँग,

जशपुर:बगीचा विकासखण्ड के जनपद सदस्य अजय सूर्यवंशी पर फर्जी शपथ पत्र देकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने थाने और एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।इससे पहले भी चुनाव में अजय सूर्यवंशी के प्रतिद्वंदी रहे सुकर राम ने भी 8 माह पूर्व कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कर कार्रवाई की माँग की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

बगीचा जनपद पंचायत के जनपद क्षेत्र क्रमांक 21 में शामिल तीन गाँवो रनपुर करमा और कुदमुरा के ग्रामीणों ने नारायणपुर थाने और बगीचा एसडीएम से जनपद सदस्य अजय सूर्यवंशी के खिलाफ शिकायत की है।ग्रामीणो का आरोप है की बीडीसी अजय सूर्यवंशी बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 में किराए के मकान में रहता है।जनपद पंचायत चुनाव में उसने खुद को ग्राम पंचायत नटकेला का निवासी बताकर चुनाव लड़ा था और फर्जी कागजो के आधार पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की।इस चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशी सुकर राम ने अप्रैल माह में कलेक्टर जनदर्शन में बीडीसी अजय सूर्यवंशी के फ

  • l

र्जी तरीके से चुनाव लड़ने और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अब 6 महीने बाद भी बीडीसी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्रामीणो का आरोप है की जनपद सदस्य अजय सूर्यवंशी बिलासपुर का निवासी है और उसकी पत्नी कौशिल्या सूर्यवंशी बगीचा के नटकेला में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है।दोनों पति पत्नी बगीचा नगर पंचायत में किराए के मकान में रहते हैं। बीडीसी अजय सूर्यवंशी खुद को नटकेला का निवासी बताकर फर्जी तरीके से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत गया।चुनाव लड़ने के दो साल बाद उसने खुद को नटकेला का निवासी बताकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया है।चुनाव में उसने जो शपथ पत्र दिया वो पूरी तरीके से फर्जी है।इस मामले को लेकर अब क्षेत्र क्रमांक 21 के तीन गाँवो रनपुर कुदमुरा करमा के लोग बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं ।ग्रामीणो की मांग है कि प्रशासन द्वारा कारवाई करते हुए अजय सूर्यवंशी का निर्वाचन रद्द कर फर्जी शपथ पत्र देकर चुनाव लड़ने के मामले में प्रशासन द्वारा ही धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया जाए।

 

वहीं ग्राम पंचायत नटकेला के सरपँच सचिव समेत अन्य ग्रामीणो का कहना है कि अजय सूर्यवंशी को हम नहीं जानते।कौशिल्या सूर्यवँशी नाम की एक टीचर गांव में पढ़ाती है जो कि बगीचा से आना जाना करती है।अजय सूर्यवँशी नाम का कोई व्यक्ति यहाँ नहीं रहता है।अगर किसी के द्वारा खुद को नटकेला का निवासी बताया गया है तो वो गलत है इस मामले की तत्काल जांच होनी चाहिए।

बड़े आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण

जनपद सदस्य के खिलाफ ग्रामीणो में स्पष्ट नाराजगी देखी जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर अब तीनो गाँवो के ग्रामीण एकजुट हैं।ग्रामीणो के द्वारा दिये गए शिकायत में एसडीएम से तीन दिन के अंदर कार्रवाई की मांग की गई है,अगर तीन दिन के अंदर मामले में कार्रवाई नहीं कि गई तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ग्रामीणो ने जनपद सदस्य का निर्वाचन शून्य कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!