छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा आयोजित कैरियर गाइडएंस वर्कशॉप

- Advertisement -

 रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा बच्चो के बेहतर भविष्य के तथा  सिविल-सेवाओं के इच्छुक उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए  कार्यशाला का आयोजन किया गया
 यह प्रोग्राम 1 दिसंबर 2019 रविवार को वृंदावन हॉल सिविल लाइंस, रायपुर में शाम 6 से 10 बजे के बीच हुआ,कार्यक्रम में करीब 165 छात्रों ने भाग लिया, रायपुर में 4 घंटे की कार्यशाला रही और इसे सफल प्रशासनिक अधिकारी , ट्रेनर और कोच द्वारा संबोधित किया गया सभी अतिथियों का स्वागत पौधों से  किया गया और सभी प्रतिभागियो को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया,कार्यशाला में बहुगुणी  वक्तित्व का लाभ लेने के लिए अलग-अलग सत्र कराये गए,डॉ. आफताब सिद्दीकी एमबीबीएस, डीपीडी (स्किन)। सिटी हॉस्पिटल कोरबा ने अपने वक्तव्य में बताया के सफल होने के लिए एकाग्रता और दृढ़ निश्चय बहुत ज़रूरी है  उन्होंने कहा के सही साथी मित्र का होना बहुत मदद करता है
 
यूपीएससी की कोचिंग कराने वाली  अग्रणी संस्था फोकस कैरियर पॉइंट  के  प्रो अनीस खान ने बताया के सामान्य अध्ययन का मतलब सामान्य अध्ययन होता है आप को मोटी मोटी किताब पढ़ कर  मास्टर नहीं बनाना पर 4थी से 10 तक कि इतिहास भूगोल और नागरिकता की किताबो को अच्छे से पढ़ ले और ज्यादा से ज्यादा पुराने साल के पेपर्स सॉल्व करे
कोचिंग सेन्टर आप की तैयारी करने से ज्यादा टेस्ट लेकर तैयारी परख कर आप को मदद करती है, डी. एम. अवस्थी (आई.पी.एस) . DGP छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे  उन्होंने अपने खास आत्मविश्वाश  अंदाज से सभी प्रतिभागियों को प्रभावित किया और कहा के अपना धेय निश्चित कर और अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना रखे
जो विषय में खुद को विश्वास हो उस विषय का चयन करें
और कहा के सभी की क्षमता अलग अलग होती है किसी को 18 छंटे लगते है तो किसी का 4 ही घंटे में हो जाता है
सफतला का कोई निश्चित नियम नही है और नही उसका कोई शार्ट कट है
आप को 99% अपनी मेहनत और 1% भाग्य से सफलता मिलेगी लेकिन आप का दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत भी बहुत ज़रूरी है, कैसरअब्दुल  हक (आईएएस,) एमडी CSPDCL ,
ने कहा के  प्रशानिक सेवा आप को आपके देश प्रदेश शहर और सामाजिक समुदाय की सेवा कर उसे आगे बढ़ाने का मौका देती है,
हम वैसे ही परस्थितियों से गुजरे है जिन प्रस्थिति में अभी आप है

विषय को पूर्णता समझना बहुत ज़रूरी और  उन्होंने कहा के मेन्स परीक्षाके लिए  अच्छा लिखने की आदत होनी चाहिए औए गाइड या प्रश्न बैंक से नही किताबो से पढ़ना चाहिए
कोई भी एक अखबार रोज़ पढ़ना ज़रूरी है और किताबो का चयन भी अच्छे से करना चाहिए

लिखते समय सरल भाषा का उपयोग करना चाहिए और समझा सके ऐसा लिखना चाहिए

इंटरव्यू में बहुत सहज और ओरिजिनल रहना बहुत ज़रूरी है दिखावा पकड़ा जाता है

कार्यकर्म के समापन में सभी को धन्यवाद करते हुए  हज कमेटी के सीओओ साजिद मेमन ने बताया के  जल्द ही छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन UPSC के आकांशी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने परीक्षा आयोजित करेगा

कार्यकम संचालन  सैय्यद अकील ने किया और  कार्यकम में फाउंडेशन के  मो ताहिर  अकरम सिद्दीकी  सैय्यद शकील, आसिफ इक़बाल, गुलजेब अहमद, अब्दुल वहाब, अलसम रोकड़िया डॉ ऐतेशामुर्हिम जावेद खान हाकिम रज़ा एजाज़ कुरेशी  आदि मौजूद रहे

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!