सभी पदाधिकारियों ने डीए , एचआरए के लिए 25 जुलाई को तानसेन चौक धरना स्थल में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आने अपील की
कोरबा@M4S: 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ शिक्षक वेल्फवयर एसोसिएशन जिला इकाई कोरबा की महत्वपूर्ण बैठक शिक्षक सदन घंटाघर कोरबा में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर एवं प्रांतीय सचिव तरुण प्रकाश वैष्णव की अध्यक्षता में आहूत किया गया जिसमें एसोसिएशन के कोरबा जिला कार्यकारणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष हरिराम पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डी.एस. मिरी, सपना खिब्रगाढे, जिला उपाध्यक्ष, योगेश भोशले, देवेंद्र वर्मा, पिंकी भट्टाचार्य, अशोक राठिया, जिला महामंत्री अनिल रात्रे एवं निशा चंद्रा, जिला सचिव रूपनारायण पटेल, जिला कोषाध्यक्ष मोहन लाल, उप कोषाध्यक्ष मैनोज बघेल, जिला संयुक्त सचिव विनोद निराला, फ़िरोज़ा खान, बी.पी. रात्रे, कलाराम मल्होत्रा, जिला सह सचिव अजय जायसवाल, यशोदा कंवर, अशोक बंजारे, चलेश्वरी साहू, जिला प्रवक्ता प्रकाश राजवाड़े, चंद्रशेखर गौरहा, भरत सिंह ध्रुव, जिला मीडिया प्रभारी शिव साहू, संजय चंद्रा, मिलाप सिंह कंवर, जिला संगठन सचिव अरविंद पैगोर, तेन सिंह भारद्वाज, संगीता दिग्रसकर, रीता चौधरी, नीलम इंदु खाखा, विनोद रत्नाकर, स्वाति तिवारी, वीणा राही तोमर, जिला सांस्कृतिक सचिव श्रद्धा वर्मा, पिंकी लाल, दिलीप कुर्रे, सुनीता डोंगरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य नमिता कड़वे, उषा साहू, सचि तिवारी, सागर सिंह कमल, प्रीतमलाल राजवाड़े, हेमा शर्मा एवं दयाराम खूंटे को शामिल किया गया। वहीं ब्लाक अध्यक्षो के नाम की भी घोषणा की गई
जिसमें पाली ब्लाक अध्यक्ष बद्री साहू, करतला ब्लाक अध्यक्ष ललित जगत, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष अशोक खुराना एवं पोड़ी ब्लाक अध्यक्ष संजय कंवर के नामो की सर्व सम्मति से घोषणा की गई।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर एवं प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव ने सभी जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक अध्यक्षों से शिक्षा एवं शिक्षक हित मे निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निरंतर कार्य करने की सभी से अपील की एवं जल्द से जल्द सभी विकासखंड के कार्यकारणी का गठन करने की बात कही। जिले के सभी शिक्षकों से 25 जुलाई से 29 जुलाई तक लंबित डीए और एचआरए के लिए धरना स्थान तानसेन चौक में उपस्थित होने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।