मो. रफी की 42 वीं पुण्यतिथि पर संगीत के साथ कत्थक एवं तबला वादन की प्रस्तुति दी गयी
कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा 31 जुलाई को अमर पार्श्व गायक मो. रफी की 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सियान सदन घंटाघर कोरबा में रफ़ी जी के साथ ही लता मंगेशकर, किशोर कुमार एवं मुकेश चंद्र माथुर के सुरीले नग़मों से सभी अमर पार्श्व गायकों को सुरमई श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर गायकों के सुरीले नग़मों के साथ ही कत्थक एवं तबला वादन की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद , विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक एवं कवयित्री आशा आज़ाद, एसोशिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, सांसद प्रतिनिधि श्री पोषक महंत, वरिष्ठ शास्त्रीय संज्ञीतज्ञ राम प्रसाद सारथी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति लब्ध तबला वादक पं. मोरध्वज वैष्णव जी के द्वार की गई। महापौर एवं सभी अतिथियों के द्वरा माता सरस्वती एवं सभी अमर गायकों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। रफ़ी साहब की सुमधुर गीत चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे से संगीत कार्यक्रम की सुरुवात की गई। एसोसिएशन के गायक कलाकरों द्वारा रफ़ी, मुकेश, लता एवं किशोर कुमार की एक से बढ़कर एक सुरीले भूले बिसरे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद ने भी रफी साहब की दो पंक्तियां गा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरबा जिला गायक एवं अन्य विधा के कलाकारों से भरा हुआ है ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर नवोदित कलाकारों को अवसर देना एसोसिएशन के द्वरा नेक पहल है।
इससे प्रतिभाएं उभर के सामने आती हैं। कार्यक्रम में ओम यादव, डॉ. गिरीश केशकर, तरुण वैष्णव, दिनेश सिंह, रामलयक शर्मा, रविन्द्र कटकवार, नरेश दास, प्रमोद दीप, प्रदीप बलभद्र, पूजा धिरहे, सीमा दास, तारणी, चंद्रकांत धिरहे, भानू साहू आदि गायक कलाकारों ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एंकर रमेश शर्मा के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन एशोसिएशन के प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हरिराम पटेल, डी एस मिरी, कपिल सवैये, चंद्रशेखर गौरहा, नोहर चंद्रा, संजय कविराज सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।