छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने कैंडल जला कर दिया स्वर कोकिला लता मंगेशकर  को  दी श्रद्धांजलि 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा सुभाष चौक में लता मंगेशकर  की तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर और  कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा लता  के गाये गानों के दो दो पंक्तियों का गायन भी किया गया, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने लता की जीवन और संगीत सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इतने कम उम्र मात्र 13 वर्ष से ही संगीत की साधना करते हुए पूरा जीवन ही संगीत को समर्पित कर दिया। लता मंगेशकर  द्वारा गए लगभग 30 हज़ार गाने एक कीर्तिमान है। संगीत की ऐसी साधक युगों में कोई एक लता  जैसी ही हो सकती हैं। हमें गर्व की अनुभूति भी है कि हम उनके युग में जन्म लेकर उनके गानों का अपने हृदय तल से आनंद ले सके। उनका जाना कलाकारों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिये एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई युगों युगों तक नहीं हो सकती। हम सभी कलाकार उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सिमरन कौर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, संगठन सचिव किरण सोनी, जिलाध्यक्ष सूरज दास मानिकपुरी, जिला सचिव सोनू थापा, भारती चौरसिया, गीता विश्वकर्मा, भगवती अग्रवाल, भरत ध्रुव, प्रकाश राजवाड़े, डी एस मिरी, अशोक राठिया, नोहर चंद्रा, सहित बड़ी संख्या में जिले के कलाकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!