रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सांसे आज थम गईं। राजधानी के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनकी सेहत में सुधारने लाने के तमाम प्रयास आखिरकार असफल साबित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की खबर के साथ ही उनके समर्थकों में घोर निराशा फैल गई है, वहीं प्रदेशभर में यह खबर आग की तरह फैल गई है।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी 9 मई को नाश्ता करने के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट के शिकार हुए, जिसके बाद उन्हें तत्काल राजधानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। उपचार शुरू करने के बाद बात सामने आई कि उनके गले में एक बीज फंसे गया था, जिसकी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, इसके बाद उनके समर्थकों में एक उम्मीद जाग गई थी, लेकिन आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी उन सभी की उम्मीदों को तोड़कर हमेशा के लिए विदा हो गए।
अजीत प्रमोद कुमार जोगी का जीवन सफ़र :
अजीत प्रमोद कुमार जोगी एक भारतीय राजनेता है तथा प्रथम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये। वे विधायक और सांसद भी रहे। बाद में १ नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया। 29 मई 2000 को अजीत जोगी की दिल का दौरा पड़ने से रायपुर के नारायण अस्पताल में अंतिम सांस ली.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यकाल
9 नवम्बर 2000 – 6 दिसम्बर 2003
सांसद
2004–2009चुनाव-क्षेत्र महासमुन्द
विधायकपूर्वा धिकारी रामदयाल उईक उत्तरा धिकारी अमित जोगी चुनाव-क्षेत्र मारवही
जन्म 29 अप्रैल 1946 (आयु 74) निधन: 29 मई 2020
बिलासपुर, राजनीतिक दल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अन्य राजनीतिक संबद्धताऐं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जीवन संगी : डॉ. रेणु जोगी