कोरबा@M4S:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देव तुल्य विभूति है जिनका बताया हुआ रास्ता लोकमंगल का है सत्य, अहिंसा और सर्वोदय जैसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों को उन्होंने जिया और हमें आजादी दिलाई ऐसे महान पुरुष कि आज पुण्यतिथि है। और एक ही दिन कुछ ही घंटों में 3 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं का लोकार्पण करने का मुझे सौभाग्य मिला है, अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है। उक्त आशय के विचार श्री पुरुषोत्तम कंवर, (राज्यमंत्री दर्जा)व विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र एवं उपाध्यक्ष मध्य आदिवासी विकास प्राधिकरण ने आज कोरबा जिला के कटघोरा विकासखंड के ग्राम पाली में आयोजित महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा। छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक रहे श्री बोधराम कंवर के विरासत को आगे बढ़ाने वाले उनके सुपुत्र
श्री कंवर ने आगे कहा कि महात्मा गांधी दर्शन के अध्यक्ष और संयोजक सुरेश रोहरा का यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण लोकप्रिय मिशन है उन्होंने “गांव गांव गांधी बाबा अभियान” के तहत निशुल्क गांधी जी की प्रतिमा प्रदाय करने का बीड़ा उठाया है। मैं आशा और विश्वास करता हूं कि रोहराजी की सोच के अनुरूप आने वाले समय में हमारी भूपेश बघेल सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के तहत देशभर के गांव-गांव में गांधीजी की प्रतिमा लगाए जाने का आह्वान करेंगे।
ज्ञात रहे कि स्थानीय महात्मा गांधी दर्शन संस्था मानिकपुर द्वारा विगत वर्ष से कोरबा जिला के 410 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी जी की प्रतिमाएं निशुल्क प्रदाय की जा रही है। इसी तारतम्य में 30 जनवरी गांधी जी की 73 वी पुण्यतिथि पर ग्राम पाली ग्राम पंचायत जपेली (घनाडबरी) और ग्राम पंचायत खैरभवना में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की प्रतिमाएं अतिथियों द्वारा लोकार्पण की गई। जिसमें ग्राम वासियों के द्वारा भागीदारी देखी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांधीवादी सुरेशचंद्र रोहरा अध्यक्ष, महात्मा गांधी दर्शन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है उनके बताए सिद्धांतों को नौनिहालों युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही गांव गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा को देखकर निसंदेह सैकड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में गांधीवादी गोरे लाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी हमारे आदर्श उनका जीवन उनका बलिदान हमें सदा रोशनी दिखाता है ऐसे में गांव गांव में लगने वाली गांधीजी की प्रतिमाएं एक अद्भुत अविश्वसनीय कार्य है जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं।
गांव गांव गांधी बाबा अभियान मिशन के तहत ग्राम पाली की सरपंच कमला देवी कवंर, ग्राम पंचायत खैरभवना के सरपंच शिवचरण कवर, ग्राम जवेली के सरपंच गणेश सिंह कंवर ने अपने अपने गांव में इस मुहिम से लोगों को जोड़ा और कार्यक्रम में ग्राम वासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही जिनमें प्रमुख रूप शिव दास महंत गणेश दास महंत भीम दास महंत और इंद्रपाल सिंह कंवर आनंद कंवर, मोहन सिंह कंवर विमला कंवर, सरिता कंवर, गंगा कंवर, रमा कंवर लक्ष्मी,जमना, सावित्री, मालती आदि प्रमुख रहे।