छत्तीसगढ़ कंपनी के बिजली घरों ने देशभर के बिजली घरों को पछाड़ा

- Advertisement -

उन्नत राज्यों सहित 33
विद्युतगृहों से आगे सर्वाधिक 70.59 प्रतिशत पीएलएफ का शानदार प्रर्दशन

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों ने देशभर के 33 पावर सेक्टर के ताप विद्युत गृह को पछाड़ते हुए एक बार फिर सर्वाधिक प्लांट लोड फैक्टर (पी.एल.एफ) 70.59 प्रतिशत अर्जित कर सर्वोच्च स्थान पर होने का गौरव प्राप्त किया है । भारत सरकार के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की माह अगस्त 20 के रिपोर्ट अनुसार छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृह प्रथम, तेलंगाना स्टेट द्वितीय तथा झारखंड तृतीय स्थान पर रहा। कोविड-19 के संक्रमण काल में लगातार विद्युत गृहों की ऐसी राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्युत कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने पावर कंपनीज के चेयरमैन श्री सुब्रत साहू और उत्पादन कंपनी के एमडी श्री एनके बिजोरा सहित उनकी टीम को ऐसे अभूतपूर्व कीर्तिमानों बनाए रखने के प्रेरित किया।

ऐसी गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने का आह्वान करते हुए चेयरमैन सुब्रत साहू ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ से भी अधिक उन्नत राज्य के विद्युतगृह छत्तीसगढ़ से पीछे चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में जहां देशभर के विद्युत गृहों के उत्पादन में गिरावट दर्ज हो रही है वही माह जुलाई 69.83 प्रतिशत तथा अगस्त में उससे आगे बढ़ते 70.59 प्रतिशत पीएलएफ दर्ज करके प्रदेश को विद्युत उत्पादन के मामले में अग्रणी बनाए रखा है ।
विदित हो कि सीईए. की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर विद्युत गृहों का पी.एल.एफ का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ कंपनी के ताप विद्युत गृहों का प्लांट लोड फैक्टर सर्वाधिक 70.59 प्रतिशत रहा । दूसरे स्थान पर तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी 67.82 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड झारखंड के विद्युत गृहों ने 62.23 प्रतिशत पी.एल.एफ. दर्ज किया।
उल्लेखनीय है कि देश भर के ताप विद्युत गृहों का औसत पी.एल.एफ 48.46 प्रतिशत रहा, जबकि छत्तीसगढ़ जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों के प्लांट का प्रतिशत 70.59 प्रतिशत दर्ज हुआ ,जो कि राष्ट्रीय औसत पीएलएफ से कहीं अधिक है है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!