चोरी की पल्सर  मोबाइल के साथ फ़र्जी लोको पायलट  गिरफ्तार खुद को बता रहा था रेलवे का लोको पायलट

- Advertisement -

कोरबा@M4S:सीएसईबी चौकी पुलिस नेबाइक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है । मुखबिर के माध्यम से सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति स्टेडियम चौक के पास चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर एवं विवो का मोबाइल बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है ।इस सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस द्वारा स्टेडियम चौक पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को दबोच लिया गया ,उसके पास से मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक सीजी 12 ए 6874 एवं एक विवो कंपनी का महंगा मोबाइल मिला ।पूछताछ करने पर वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका ।चुराई हुई संपत्ति होने के संदेह पर संदिग्ध युवक अंकित तिवारी पिता रंजीत तिवारी 34 साल निवासी सीतामढ़ी कोरबा स्थाई पता ग्राम जूनागढ़ थाना जूनागढ़ जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से उक्त संपत्ति जप्त कर  गिरफ्तार कर लिया लिया गया है एवं पूछताछ की जा रही है ।आरोपी अपने आप को  रेलवे का लोको पायलट बता रहा था । इस संबंध में पता किया गया तो वह लोको पायलट  नहीं पाया गया  । यहां तक कि स्टेशन के लोग भी इसे लोको पायलट ही समझते थे ।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!