कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अपनेचोटिया कोयला खान क्षेत्र में ग्रामीणों को हैवी ड्यूटी रीचार्जेबल टॉर्च वितरित किए। क्षेत्र में जंगली जानवरों विशेषकर हाथियोंकी आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 2 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 6 गांवों को यह सुविधा प्रदान की गई है। चोटियाखान प्रमुख राजीव कुमार और कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख आशीष रंजन ने टॉर्च बांटे। ग्राम लाड के सरपंचप्रतिनिधि श्री लाल बहादुर व मदनलाल तथा गूचाचूर के पूर्व सरपंच छत्रपाल सिंह और श्यामसुंदर, बालको केसामुदायिक विकास प्रबंधक विवेक सिंह, सह प्रबंधक श्री रविकांत सिंह और प्रशिक्षु सुश्री आयुषी मेहरोत्रा कार्यक्रम में मौजूद थीं।
कार्यक्रम बालको के चोटिया कोयला खदान स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ।
चोटिया खान क्षेत्र में बालको ने बांटे हैवी ड्यूटी रीचार्जेबल टॉर्च
- Advertisement -